गिरिडीह: झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने की शुरुआत की है. ग्रामीण इलाके के लोगों को चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को गिरिडीह जिला के गांडेय विधानसभा क्षेत्र स्थित बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय से विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के हाथों किया गया. इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने ने आठ मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मोबाइल मेडिकल यूनिट को रवाना करने से पहले विधायक ने मेडिकल वैन के अंदर बैठ कर उसका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इसके तहत मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली.
मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वास्थ्य टीम रहेगी मौजूद
इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्सक के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी. इसका मुख्य उद्देश्य गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देना है. वैन में चिकित्सक मौजूद रहेंगे जो मरीजों की जांच करेंगे और आवश्यक सलाह देंगे. मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को विभिन्न जांच की भी सुविधा मिलेगी और बीमारियों के उपचार किया जाएगा. साथ ही मरीजों के लिए मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध होंगी.
गिरिडीह के 160 गांव के लोग होंगे लाभान्वित
इस संबंध में गिरिडीह के सिविल सर्जन ने बताया इन आठ मोबाइल मेडिकल यूनिट का परिचालन बेंगाबाद, गांडेय, जमुआ समेत अन्य प्रखंडों में किया जाएगा. इसके तहत इन प्रखंडों के 160 गांव लाभान्वित होंगे. उन्होंने यह भी बताया गया कि पूरे झारखंड प्रदेश के 1800 गांवों में भी मोबाइल मेडिकल यूनिट की सेवा शुरू की गई है.
लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना उद्देश्यः विधायक
वहीं मौके पर विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है. मनुष्य जब स्वस्थ रहेगा तभी वह कुछ भी कर सकता है. विधायक ने कहा कि दूर-दराज और सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग कुछ समस्याओं के कारण स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच पाते हैं. लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने एमएमयू का शुभारंभ किया है, ताकि स्वास्थ्य सुविधा लोगों के घर तक पहुंचे और बीमारियों का इलाज सरल हो. उन्होंने कहा यह कार्यक्रम सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा. लोग अपने घरों पर ही अपनी स्वास्थ्य जांच करवा पाएंगे और कई तरह की बीमारियों से बच सकेंगे.
विधायक ने अपने संबोधन में लोगों को समाज सेवा की भाव से गरीब और निचले तबके के लोगों को सहयोग करने की अपील की. उन्होंने झारखंड में निवेश करने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में रुचि दिखाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही सरकार की कोई भी योजना का लाभ सही मायने में आम लोगों तक पहुंचाया जा सकता है.
गांडेय में नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन
इधर, गांडेय में भी विधायक के हाथों नौ दिवसीय नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया गया. गांडेय प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र में शंकर नेत्रालय चेन्नई के चिकित्सकों द्वारा जांच शिविर लगाया गया है. इस शिविर में लोगों की नेत्र संबंधित समस्याओं का उपचार किया जाएगा. शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन का स्वागत उत्साह पूर्वक किया गया. कार्यक्रम में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी स्मिता कुमारी, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, पूर्व विधायक केदार हाजरा, संजय सिंह, महालाल सोरेन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
Lohardaga News: मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, सुदूर अंचल के 80 गांव होंगे लाभान्वित
अभिनंदन समारोह में कल्पना की दहाड़, कहा- भूलना नहीं है 31 जनवरी का दिन