सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक खुद तेज धूप में किसानों के साथ गेहूं काटते हुए नजर आ रहे हैं. गुरुवार को गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान हल्के के गांव में धन्यवाद दौरे पर थे. जब वह बाए गांव में कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, तो गांव के पास स्थित खेत में किसानों को गेहूं काटते हुए देखा. कादियान ने इस दौरान अपना काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतरकर किसानों से बातचीत की. कादियान ने किसानों से दराती लेकर खुद गेहूं काटने शुरू कर दिए.
किसान हुए खुश: विधायक को इस तरह अपने साथ गेहूं की कटाई करते देख किसान काफी खुश नजर आए. जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. विधायक को गेहूं काटते देख किसानों ने कहा कि इस तरह उनके साथ काम करने वाला विधायक पहली दफा मिला है. विधायक को अपने साथ गेहूं काटते देख उनका भी हौसला बढ़ा है. विधायक ने किसानों के साथ उनके खेतों में गेहूं की कटाई भी की और उनकी हौसला अफजाई भी की.
विधायक ने काटा गेहूं: विधायक कादियान ने किसानों को ये विश्वास दिलाया कि फसल के एक-एक दाने की खरीद करवाई जाएगी और उनको दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. विधायक ने कहा कि वो किसानों की समस्या से भली-भांति परिचित हैं. क्योंकि वह खुद किसान परिवार से हैं. उन्होंने अपने पिता के साथ खुद भी खेत में काम किया है. वह हर समय अपने किसान भाईयों के साथ खड़े हैं. कादियान ने आश्वासन दिलाया कि गेहूं काटने को लेकर किसान खासे उत्साहित नजर आए.
ये भी पढ़ें: गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान की अधिकारियों को चेतावनी, अगर अनाज मंडी में किसान हुए परेशान तो होगी सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़ें: एक्शन में दिखे खेल मंत्री गौरव गौतम, करनाल में स्टेडियम की खस्ताहाल पर भड़के,अधिकारियों को दिया दो महीने का अल्टीमेटम