रोहतक: गुरमीत राम रहीम फरलो पर जेल से बाहर आ गए हैं. राम रहीम को साल 2017 में सुनारिया जेल में बंद किया गया था. आज 13वीं बार वो जेल से बाहर आए हैं. इस पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने इस पर हैरान करने वाली प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस विधायक ने कहा कि "क्या मुझे मरवाओगे."
कांग्रेस विधायक ने पत्रकारों को कहा- "मरवाओगे क्या": दरअसल, रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बात्रा से जब गुरमीत राम रहीम को लेकर सवाल पूछा गया, तो वह सवाल का जवाब देने से बचते हुए नजर आए. भारत भूषण बत्रा से जब पूछा गया कि गुरमीत राम रहीम 13वीं बार जेल से बाहर आए हैं. तो उन्होंने हाथ हिलाते हुए पत्रकारों को बस इतना ही कहा कि "मन्ने मरवाओगे के?" इसके बाद विधायक वहां से चलते बने.
साल 2017 में हुए थे जेल में बंद: सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम आज 13वीं बार जेल से बाहर आए हैं. साल 2017 में गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद सुनारिया जेल में बंद किया गया था. इन आठ सालों में एक आम कैदी से कहीं ज्यादा सुविधाएं राम रहीम को दी जा रही है. राम रहीम के फरलो को लेकर जहां प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं, पक्ष और विपक्ष के नेता भी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.वहीं, विधायक भारत भूषण बात्रा की प्रतिक्रिया लोगों को असमंजस में डालने वाली है.
बता दें कि गुरमीत राम रहीम को आज कड़ी सुरक्षा के बीच में सिरसा ले जाया गया. अगले 21 दिन राम रहीम सिरसा में ही रहेंगे.