रामनगर: नैनीताल जिले में रामनगर के मालधन चौड़ क्षेत्र में युवक की सड़ी-गली लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली है. मामले की जानकारी मिलते ही रामनगर कोतवाली और मालधन चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. मृतक की शिनाख्त दीपक सिंह के रूप में हुई है, जो कुंभगढ़, मालधन चौड़ का रहने वाला था.
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दीपक सिंह बीते तीन चार दिनों से घर से लापता था, लेकिन परिजनों ने न तो चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और न ही कोतवाली में कोई जानकारी दी थी. परिजन खुद ही दीपक सिंह की तलाश कर रहे थे. पुलिस को प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है. साथ ही पुलिस हर पहलू से मामले की जांच करने की बात कह रही है.
पुलिस ने कहना है कि लाश काफी सड़ चुकी थी. इसलिए मौत के सही कारणों का पता चल पाना फिलहाल मुश्किल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल जाएगा, उसे बाद ही पुलिस कुछ कहा जा सकता है. इसके पुलिस परिजनों से पूछताछ कर दीपक के बारे में जानकारी जुटा रही है. दीपक जंगल में कैसे पहुंचा.
पढ़ें---