कानपुर : जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र में किशोरी को अगवाकर राजस्थान में बेचने का मामला सामने आया है. बहादुर किशोरी ने जयपुर के एक फार्म हाउस से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में जयपुर की एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी समेत तीन लोग अभी फरार हैं.
कानपुर के थाना नौबस्ता क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उनकी बेटी (17) को सौरभ मिश्रा नाम का युवक बहला-फुसलाकर 29 मार्च को ले गया था. परिवार ने बहुत खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच 6 अप्रैल को किशोरी ने किसी तरह अपने जीजा को फोन कर जानकारी दी कि उसे बेच दिया गया है. इसके बाद 7 अप्रैल को परिजनों ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस टीम को जयपुर भेजा गया था. वहां से किशोरी को सुरक्षित बरामद किया गया है. दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला गायत्री विवाह संस्था की आड़ में लड़कियों की खरीद-फरोख्त करती थी. उसने सौरभ मिश्रा से 1.5 लाख रुपये देकर किशोरी को खरीदा और फिर नारंग नामक व्यक्ति को 2.5 लाख रुपये में बेच दिया.
इंस्पेक्टर के मुताबिक, किशोरी ने बताया कि उसे जयपुर के सुजानपुरा स्थित फार्महाउस में कैद करके रखा गया था. वहां उसे नशीले पदार्थ दिए जाते थे और जबरन शादी करवाई गई, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वह परिवार उसे वापस आरोपी महिला गायत्री के पास छोड़ गया.
इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपी महिला ने उसे फिर से नशीला पदार्थ देकर अगली डील की तैयारी की. 6 अप्रैल को फिर से सौदा होना था, लेकिन इस बार किशोरी होश में थी. उसने विरोध किया और फार्महाउस में पहले से बंधक एक अन्य लड़की ने उसका साथ दिया. मौका देखकर किशोरी फार्महाउस से भाग निकली और पास के गांव की गोशाला में पहुंची, वहां से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गायत्री और उसका साथी हनुमान सिंह फिलहाल जेल में है. पुलिस अब सौरभ मिश्रा, नारंग और एक अन्य महिला की तलाश में जुटी है.
डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र का यह मामला था. सूचना मिलते ही एक टीम जयपुर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए एक बड़े रैकेट का खुलासा किया. किशोरी की सकुशल बरामदगी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा रैकेट है और इसमें और भी कई पीड़ित लड़कियां हो सकती हैं. मामले की जांच तेजी से की जा रही है.
यह भी पढ़ें : आगरा में लापता किशोरी बरामद : दलालों ने परिजनों से ठगे 60 हजार रुपए, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी