ETV Bharat / state

कुल्लू में 15 मील के पास नदी में मिला युवती का शव, दोस्त से मिलने के लिए गई थी ओल्ड मनाली - missing girl dead body recovered

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 6:14 PM IST

कुल्लू में ब्यास नदी में 15 मील के पास एक युवती का शव बरामद हुआ है. मृतक युवती 7 अगस्त को अपने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन दोबारा घर नहीं लौटी. इसके बाद युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत मनाली पुलिस में दर्ज करवाई थी, लेकिन आज युवती का शव बरामद किया गया है.

कुल्लू में ब्यास में मिला युवती का शव
कुल्लू में ब्यास में मिला युवती का शव (ETV BHARAT)

कुल्लू: जिला कुल्लू के 15 मील में ब्यास नदी के किनारे मनाली पुलिस की टीम ने एक युवती का शव बरामद किया है. युवती 7 अगस्त से लापता चल रही थी. परिजनों ने इस संबंध में मनाली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. ऐसे में अब पुलिस की टीम ने युवती का शव अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. वहीं, अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि आखिर किन कारणों के चलते युवती की मौत हुई है.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस की टीम ने दो युवकों को भी इस मामले में हिरासत में लिया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार खखनाल की रहने वाली युवती पर्सिलिया बीती 7 अगस्त को ओल्ड मनाली अपने दोस्तों से मिलने गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद पर्सिलिया के पिता डेनियल ने मनाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. पर्सिलिया के पिता डेनियल स्विट्जरलैंड के रहने वाले हैं, जबकि माता जिला कुल्लू की स्थानीय गांव की रहने वाली है.

कुल्लू पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं, मंगलवार सुबह पुलिस की टीम को सूचना मिली कि 15 मील में ब्यास नदी में एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि, 'पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है. युवती की मौत किन कारणों के चलते हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में दो युवकों से भी पूछताछ कर रही है.'

ये भी पढ़ें: 4 साल के आद्विक का शव बरामद, समेज में बाढ़ आने के बाद मां कल्पना और बहन के साथ हुआ था लापता

कुल्लू: जिला कुल्लू के 15 मील में ब्यास नदी के किनारे मनाली पुलिस की टीम ने एक युवती का शव बरामद किया है. युवती 7 अगस्त से लापता चल रही थी. परिजनों ने इस संबंध में मनाली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. ऐसे में अब पुलिस की टीम ने युवती का शव अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. वहीं, अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि आखिर किन कारणों के चलते युवती की मौत हुई है.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस की टीम ने दो युवकों को भी इस मामले में हिरासत में लिया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार खखनाल की रहने वाली युवती पर्सिलिया बीती 7 अगस्त को ओल्ड मनाली अपने दोस्तों से मिलने गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद पर्सिलिया के पिता डेनियल ने मनाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. पर्सिलिया के पिता डेनियल स्विट्जरलैंड के रहने वाले हैं, जबकि माता जिला कुल्लू की स्थानीय गांव की रहने वाली है.

कुल्लू पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं, मंगलवार सुबह पुलिस की टीम को सूचना मिली कि 15 मील में ब्यास नदी में एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि, 'पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है. युवती की मौत किन कारणों के चलते हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में दो युवकों से भी पूछताछ कर रही है.'

ये भी पढ़ें: 4 साल के आद्विक का शव बरामद, समेज में बाढ़ आने के बाद मां कल्पना और बहन के साथ हुआ था लापता

Last Updated : Aug 13, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.