अलवर : शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात बदमाशों का आतंक देखने को मिला, जहां बदमाशों ने दो गाड़ियों से कार सवार व्यक्तियों का पीछा किया. बदमाशों से जान बचाने के लिए युवकों ने अरावली विहार थाने में घुसकर अपनी जान बचाई. पुलिस थाने में शोर शराबा सुनकर पुलिसकर्मी बाहर आए. हालांकि, मौका पाकर बदमाश फरार हो गए.
अरावली विहार थाना के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार देर रात नीरज व संजय अपनी कार में कटी घाटी से शहर की ओर आ रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी कार का पीछा किया और टक्कर मारने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि बदमाश दो गाड़ियों में सवार होकर संजय व नीरज का पीछा कर रहे थे. दोनों व्यक्तियों ने जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी अरावली विहार थाने के अंदर ली. इस पर भी बदमाश नहीं रुके और थाने के अंदर युवकों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. थाने में शोर शराबा सुनकर पुलिसकर्मी बाहर पहुंचे. पुलिस को देख बदमाश भागने लगे.
इसे भी पढे़ं : खाली मैदान में उत्पात : क्रिकेट खेल रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, 8 युवक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया, जहां थाने से कुछ दूरी पर बदमाशों की एक गाड़ी का पेट्रोल खत्म होने के चलते गाड़ी बीच रोड पर खड़ी मिली. गाड़ी को जब्त कर थाने लेकर आया गया है. पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई, जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. तफ्तीश में कुछ बदमाशों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें. बयाना ASP की सरकारी गाड़ी को मारी टक्कर, चालक-गनमैन को रौंदने की कोशिश