ETV Bharat / state

Watch Video; जब हाईवे पर बिखर गए 500-500 के नोट, उठाने के लिए मची होड़, बदमाश व्यापारी से लूटकर भाग रहे थे - KAUSHAMBI NEWS

गुजरात के जीरा व्यापारी बस से वाराणसी से दिल्ली जा रहे थे. कौशांबी में ढाबे पर बस रुकी थी. वहीं हुई वारदात.

सड़क पैसे उठाते लोग.
सड़क पैसे उठाते लोग. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2025 at 7:31 AM IST

2 Min Read

कौशांबी: जिले में लूट की वारदात सामने आई है.जब बदमाश पैसे लूटकर भागने लगा तो कुछ नोट सड़क पर गिर गए. इन पैसों को उठाने के लिए लोगों में होड़ मच गई. सड़क से पैसे उठाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट के शिकार व्यापारी से पूछताछ की है.

जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बने जायसवाल ढाबा पर गुरुवार की रात वाराणसी से दिल्ली जा रही बस रुकी. यहां अक्सर बसें रुकती हैं और यात्री चाय-नाश्ता करते हैं. इसी बस में गुजरात के जीरा व्यापारी भावेश भी सवार थे, जो वाराणसी से दिल्ली जा रहे थे. उनके पास दो बैग थे, जिनमें करीब 20 लाख रुपए कैश था.

कौशांबी में व्यापारी से लूट. (Video Credit: ETV Bharat)

पहले से घात लगाए थे बदमाश: व्यापारी भावेश ने बताया कि जैसे ही बस जायसवाल ढाबे पर चाय-पानी के लिए रुकी. उसी दौरान पहले से घात लगाए दो बदमाश बस में चढ़ गए और उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर भागने लगे. भागते समय बदमाशों ने देखा कि लोग उनकी तरफ दौड़ रहे हैं. तो एक बदमाश ने बैग फेंक दिया. इससे बैग से रखे 500-500 के नोट हाईवे पर बिखर गए.

बदमाश को छोड़ नोट उठाने लगे लोग: सड़क पर नोट देखते ही लोग बदमाश की तरफ न जाकर नोट उठाने लगे. जिसके हाथ जो लगा, वह जेब में रखता गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल है. उधर, लूट की सूचना पर तत्काल कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची. व्यापारी भावेश से पूछताछ की गई और मामले की जांच शुरू हुई. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके एक बैग में 8 से 10 लाख रुपए थे, जिनमें से लगभग 5 लाख रुपए बदमाश लेकर भाग गए हैं. बैग में करीब 3 लाख रुपए बच गए हैं. कुछ पैसे लोगों ने भी लूटे, इसका आकलन नहीं है.

पुलिस लूट की घटना से कर रही इनकार: एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि यह लूट की वारदात नहीं है. रुपए से भरा बैग गिरने की घटना हुई है, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए हाईवे पर बिखर गए थे. पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जालौन की ज्वैलरी शॉप में लूट, दिनदहाड़े 6 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटा की लूटपाट

कौशांबी: जिले में लूट की वारदात सामने आई है.जब बदमाश पैसे लूटकर भागने लगा तो कुछ नोट सड़क पर गिर गए. इन पैसों को उठाने के लिए लोगों में होड़ मच गई. सड़क से पैसे उठाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट के शिकार व्यापारी से पूछताछ की है.

जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बने जायसवाल ढाबा पर गुरुवार की रात वाराणसी से दिल्ली जा रही बस रुकी. यहां अक्सर बसें रुकती हैं और यात्री चाय-नाश्ता करते हैं. इसी बस में गुजरात के जीरा व्यापारी भावेश भी सवार थे, जो वाराणसी से दिल्ली जा रहे थे. उनके पास दो बैग थे, जिनमें करीब 20 लाख रुपए कैश था.

कौशांबी में व्यापारी से लूट. (Video Credit: ETV Bharat)

पहले से घात लगाए थे बदमाश: व्यापारी भावेश ने बताया कि जैसे ही बस जायसवाल ढाबे पर चाय-पानी के लिए रुकी. उसी दौरान पहले से घात लगाए दो बदमाश बस में चढ़ गए और उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर भागने लगे. भागते समय बदमाशों ने देखा कि लोग उनकी तरफ दौड़ रहे हैं. तो एक बदमाश ने बैग फेंक दिया. इससे बैग से रखे 500-500 के नोट हाईवे पर बिखर गए.

बदमाश को छोड़ नोट उठाने लगे लोग: सड़क पर नोट देखते ही लोग बदमाश की तरफ न जाकर नोट उठाने लगे. जिसके हाथ जो लगा, वह जेब में रखता गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल है. उधर, लूट की सूचना पर तत्काल कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची. व्यापारी भावेश से पूछताछ की गई और मामले की जांच शुरू हुई. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके एक बैग में 8 से 10 लाख रुपए थे, जिनमें से लगभग 5 लाख रुपए बदमाश लेकर भाग गए हैं. बैग में करीब 3 लाख रुपए बच गए हैं. कुछ पैसे लोगों ने भी लूटे, इसका आकलन नहीं है.

पुलिस लूट की घटना से कर रही इनकार: एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि यह लूट की वारदात नहीं है. रुपए से भरा बैग गिरने की घटना हुई है, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए हाईवे पर बिखर गए थे. पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जालौन की ज्वैलरी शॉप में लूट, दिनदहाड़े 6 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटा की लूटपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.