कौशांबी: जिले में लूट की वारदात सामने आई है.जब बदमाश पैसे लूटकर भागने लगा तो कुछ नोट सड़क पर गिर गए. इन पैसों को उठाने के लिए लोगों में होड़ मच गई. सड़क से पैसे उठाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट के शिकार व्यापारी से पूछताछ की है.
जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बने जायसवाल ढाबा पर गुरुवार की रात वाराणसी से दिल्ली जा रही बस रुकी. यहां अक्सर बसें रुकती हैं और यात्री चाय-नाश्ता करते हैं. इसी बस में गुजरात के जीरा व्यापारी भावेश भी सवार थे, जो वाराणसी से दिल्ली जा रहे थे. उनके पास दो बैग थे, जिनमें करीब 20 लाख रुपए कैश था.
पहले से घात लगाए थे बदमाश: व्यापारी भावेश ने बताया कि जैसे ही बस जायसवाल ढाबे पर चाय-पानी के लिए रुकी. उसी दौरान पहले से घात लगाए दो बदमाश बस में चढ़ गए और उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर भागने लगे. भागते समय बदमाशों ने देखा कि लोग उनकी तरफ दौड़ रहे हैं. तो एक बदमाश ने बैग फेंक दिया. इससे बैग से रखे 500-500 के नोट हाईवे पर बिखर गए.
बदमाश को छोड़ नोट उठाने लगे लोग: सड़क पर नोट देखते ही लोग बदमाश की तरफ न जाकर नोट उठाने लगे. जिसके हाथ जो लगा, वह जेब में रखता गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल है. उधर, लूट की सूचना पर तत्काल कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची. व्यापारी भावेश से पूछताछ की गई और मामले की जांच शुरू हुई. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके एक बैग में 8 से 10 लाख रुपए थे, जिनमें से लगभग 5 लाख रुपए बदमाश लेकर भाग गए हैं. बैग में करीब 3 लाख रुपए बच गए हैं. कुछ पैसे लोगों ने भी लूटे, इसका आकलन नहीं है.
पुलिस लूट की घटना से कर रही इनकार: एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि यह लूट की वारदात नहीं है. रुपए से भरा बैग गिरने की घटना हुई है, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए हाईवे पर बिखर गए थे. पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जालौन की ज्वैलरी शॉप में लूट, दिनदहाड़े 6 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटा की लूटपाट