ETV Bharat / state

मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, तलाश तेज - CRIMINAL ABSCONDED POLICE CUSTODY

एनकाउंट के बाद घायल बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

miscreant escaped from police custody
बदमाश पुलिस कस्टडी से हुआ फरार (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 8, 2025 at 11:06 AM IST

2 Min Read

रुड़की: हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में बीती देर रात बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ का घायल बदमाश अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है. बदमाश के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिलेभर की पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है, साथ ही पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया हुआ है.

गौर हो कि, 7 अप्रैल सोमवार की देर रात भगवानपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल निवासी हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ के दौरान अंशुल के पैर में गोली लग गई थी और वह घायल हो गया था. वहीं उसका एक साथी शिवम मौके से फरार हो गया था.

मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार (VIDEO- ETV Bharat)

पुलिस ने अंशुल को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. अंशुल अस्पताल के जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में भर्ती था. मंगलवार की सुबह वह पुलिस अभिरक्षा से वार्ड की खिड़की से कूदकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि वो लघुशंका के बहाने शौचालय गया था और इसी दौरान वह फरार हुआ.

बदमाश के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है. लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया, पुलिस द्वारा पूरे जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश बाथरूम जाने के बहाने फरार हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है. बता दें कि बदमाशों ने नन्हेड़ा गांव में फरवरी माह में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी.

पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में बीती देर रात बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ का घायल बदमाश अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है. बदमाश के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिलेभर की पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है, साथ ही पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया हुआ है.

गौर हो कि, 7 अप्रैल सोमवार की देर रात भगवानपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल निवासी हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ के दौरान अंशुल के पैर में गोली लग गई थी और वह घायल हो गया था. वहीं उसका एक साथी शिवम मौके से फरार हो गया था.

मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार (VIDEO- ETV Bharat)

पुलिस ने अंशुल को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. अंशुल अस्पताल के जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में भर्ती था. मंगलवार की सुबह वह पुलिस अभिरक्षा से वार्ड की खिड़की से कूदकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि वो लघुशंका के बहाने शौचालय गया था और इसी दौरान वह फरार हुआ.

बदमाश के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है. लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया, पुलिस द्वारा पूरे जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश बाथरूम जाने के बहाने फरार हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है. बता दें कि बदमाशों ने नन्हेड़ा गांव में फरवरी माह में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.