मिर्जापुर : राजगढ़ थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में एक परिवार पर उस समय आफत आ पड़ी जब चारपाई पर सो रही दो मासूम बच्चियों को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर दोनों बच्चियों को परिजन तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूंक कराने लगे. बाद में हालत में सुधार न होने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सको ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.
चंदनपुर गांव के रहने वाले धनेश कुमार की चार वर्षीय बेटी परी और ढाई वर्षीय बेटी श्वेता सोमवार रात अपने मां के साथ चारपाई पर सो रही थी. इस दौरान किसी जहरीले जानवर ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन पहले झाड़फूंक कराने लगे. झाड़फूंक के दौरान मासूमों की हालात बिगड़ने लगी. इस पर परिजन बच्चियों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने देखते ही दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम लिए भेजा है.
राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि किसी जहरीले जंतु के काटने से दोनों बच्चियों की मौत हुई है. परिजनों ने पहले झाड़फूंक कराने के चक्कर में समय बर्बाद किया. बच्चियों की हालत बिगड़ने पर पुलिस और एंबुलेंस सेवा को सूचना दी थी. डाॅक्टरों के अनुसार बच्चियों की मौत रास्ते में ही हो गई थी. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.