मिर्जापुर: जिले में एक घिनौनी करतूत सामने आई है. अदलहाट थाना क्षेत्र में नशे में धुत युवक ने अपने ही दोस्त पर खुलेआम पेशाब कर दिया. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नशे की हालत में फुटपाथ पर पेट के बल लेटा हुआ है. तभी उसका साथी उसके ऊपर पेशाब करने लगता है. बताया जा रहा है यह वीडियो बुधवार का है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अदलहाट थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले दो युवक बाइक से चुनार थाना क्षेत्र के बेला गांव गए थे. वहीं, से शराब पीकर दोनों वापस लौटे. नशे में होने के चलते शेरपुर में एक युवक फुटपाथ पर ही पेट के बल लेट गया. जबकि उसका साथी उसकी गर्दन पर पेशाब करने लगा. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया वीडियो पर वायरल होने के बाद तरह-तरह के कमेंट लोग कर रहे हैं.
अदलहाट थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पेशाब करने का वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी.