मिर्जापुर : कछवां क्षेत्र में दुकान पर समोसा खाने गए एक युवक पर बाइकसवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल है. युवक को कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.
बताया जा रहा कि खैरा बाजार का रहने वाला मनीष पांडेय खैरा चौराहा के पास एक दुकान पर 8:30 बजे समोसा खाने गया था. इस दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली मनीष पांडेय को लग गई. इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. मनीष पांडेय का आरोप है कि मुताबिक विवेक सिंह राजा तालाब वाराणसी का रहने वाला है, दुर्दान्त अपराधी है और अभी जेल से जमानत पर छूटा है. विवेक सिंह पर हत्या और हत्या के प्रयास सम्बन्धी कई मुकदमे दर्ज हैं. वह अपने साथी बऊ यादव के साथ गोली चलाकर फरार हो गया है.
सदर सीओ अमर बहादुर ने बताया कि घायल और आरोपी दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं. किसी रंजिश में गोली मारी गई है. घायल युवक के पैर में कई जगह गोली के छर्रे लगे हैं. डॉक्टर के मुताबिक युवक की स्थिति सामान्य है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है. साथ ही एसओजी और सर्विलांस की भी टीम लगाई गई है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में वकील पर जानलेवा हमला, बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने गला रेता, हालत नाजुक
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में भाजपा नेता के बेटे का सिर फोड़ा; विवाद के बाद लोहे की रॉड से हमला