मिर्जापुर : लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार उत्तर गांव में सोमवार सुबर तालाब के पास प्रेमी युगल के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में हत्या और आत्महत्या की चर्चा है. हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे आत्महत्या मानकर तफ्तीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी.
लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार उत्तर गांव के गोपाल दुबे और उसकी मौसेरी बहन के शव गांव में ही स्थित तालाब के पास वाले पेड़ से लटके मिले. परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि गोपाल अपनी मौसेरी बहन से प्रेम करता था. मौसी की बहन गायत्री मध्य प्रदेश सतना हनुमान नगर नई बस्ती की रहने वाली थी और शादीशुदा थी, उसके दो बच्चे भी हैं. गोपाल तीन दिन पहले गायत्री को लेकर निनवार उत्तर गांव आया था. सोमवार तड़के दोनों के शव मिले. घटना से परिजन सदमे में हैं, लेकिन कोई कुछ भी बता नहीं रहा है.

लालगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शादीशुदा महिला और युवक के शव मिले थे. युवक गांव का ही रहने वाला था और महिला मध्य प्रदेश के सतना की. महिला के ससुराल पक्ष व मायके पक्ष दोनों को बुलाया गया है. ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : प्रेमी युगल के शव मिले, दोनों के परिजन एक-दूसरे पर लगा रहे हत्या का आरोप