फतेहाबाद: जिले में पिछले साल साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले में फास्ट ट्रेक कोर्ट ने बुधवार को दो दोषियों को फांसी और 1.75 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.
कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा: दरअसल, फतेहाबाद के टोहाना सदर क्षेत्र में 29 जून 2024 को साढ़े तीन साल की एक बच्ची का दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी मुकेश और सतीश को फांसी और 1.75 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई . बच्ची के माता-पिता मूल रूप में यूपी के बहराइच के रहने वाले हैं. दोनों मजदूरी करते हैं. पिछले साल वे बच्ची के साथ दो माह के लिए फतेहाबाद मजदूरी करने आए थे.
बच्ची को मां के पास से ले गए थे आरोपी: पुलिस के अनुसार 29 जून की रात को सतीश और मुकेश ने पीड़िता के पिता के साथ मिलकर शराब पी थी. इस दौरान आरोपी सतीश का फूफा भी साथ था. फूफा शराब पीने के बाद घर चला गया था. पीड़िता का पिता भी शराब पीकर सो गया था. इसके बाद आरोपी सतीश और मुकेश मां के पास सोई हुई साढ़े तीन साल की लड़की को उठाकर ज्वार के खेत में ले गए. वहां दोनों ने बच्ची का दुष्कर्म किया. इसके बाद लड़की को सड़क पर छोड़कर अपने घर चले गए थे.
"फतेहाबाद में पिछले साल साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत कर उसकी हत्या करने के मामले में एडिशनल सेशन जज अमित गर्ग की अदालत ने दो युवकों को फांसी की सजा सुनाई है. दरिंदगी का शिकार हुई साढ़े तीन साल की मासूम की 9 दिनों के बाद मौत हो गई थी. उसने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया था. बच्ची को प्रवासी मजदूर पिता के ही जानकार दो लोग आधी रात को घर से उठाकर ले गए थे.मासूम के साथ दुष्कर्म किया था. बाद में अलसुबह बच्ची खून से लथपथ हालत में सड़क पर मिली थी.इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया था." -अरुण बंसल, डिप्टी डीए
जांच में दुष्कर्म का खुलासा: दूसरे दिन सुबह लड़की खून से लथपथ पाई गई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि तब तक उसकी मौत हो गई थी. लड़की के पर प्राइवेट पार्ट में जख्म और चोट के निशान पाए गए थे. जांच में दुष्कर्म की बात सामने आई थी. इस बीच पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:दुष्कर्म पीड़िता पुलिसकर्मी ने जमकर काटा बवाल, चिकित्सक को मारे थप्पड़, दी जान से मारने की धमकी