शिमला:जिला शिमला में नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला थाना बीसीएस में पीड़िता की मां ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. मां ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसकी बेटी के साथ जबरन शारीरिक सबंध बनाए हैं.
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 वर्षीय आरोपी उनकी 16 साल की बेटी को बहला फुसलाकर एक होटल ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी सोलन का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर धारा 64, 65 (1) बीएनएस और पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, 'शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.'
सिरमौर में छहह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म
वहीं, रविवार को सिरमौर में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को धर दबोचा. आरोपी प्रवासी है, जो पीड़िता की जान पहचान का बताया जा रहा है. ये मामला हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर स्थित जिला के कालाअंब पुलिस थाना में दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता का परिवार एक गांव में किराए के कमरे में रहता है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी ने मासूम को कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत हरकत करते हुए इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया.
पीड़िता का करवाया गया मेडिकल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने पीड़ित मासूम बच्ची का अस्पताल में मेडिकल करवाया. साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं. एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि, 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया गया है और घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.'
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक ऐसी जगह, जो हाथियों की बनी पसंद, कई एलिफेंट ने बनाया इसे स्थाई घर