हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी प्रखंड में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता को अगवा कर नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर फिर वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सुमित कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो आरोपी शुभम कुमार दुबे, शनि कुमार दुबे की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है.
परिजनों के मुताबिक, कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की शौच के लिए अपने घर से निकली थी. घर लौटने के दौरान घात लगाए बैठे गांव के तीन युवकों ने चाकू की नोंक पर लड़की को कब्जे में ले लिया और जंगल में एक पुराने खाली पड़े मकान में ले गए. तीनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. होश में आने पर उसे चाकू दिखाकर धमकी दी गई कि अगर इस घटना की जानकारी अपने परिवार में किसी को दी तो तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.
लड़की के परिवार वाले उसे खोजते-खोजते परेशान हो गए. जब वे सभी खाली पड़े मकान में पहुंचे तो वहां लड़की को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया. उसे उठाकर घर लाया गया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने डरे-सहमे हुए पूरी घटना बताई. रविवार की सुबह समाज के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो गांव के पचास-साठ लोग पीड़िता को लेकर कटकमसांडी थाना आए.
मामला कटकमसांडी थाना प्रभारी राज वल्लभ कुमार के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा बीएनएस-96/70 (2)/3(5), 3(2)(v)/3(i),(r)/3(i)(s) एससी/एसटी एक्ट एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लड़की को मेडिकल जांच के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. साथ ही छापेमारी टीम का गठन कर एक आरोपी सुमित कुमार दुबे को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
थाना प्रभारी राज वल्लभ कुमार ने बताया कि ऐसा जघन्य कृत्य करने वाले अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. यह सब मानसिक विकृति का परिचायक है. आगे की कार्रवाई और जांच जारी है. दो आरोपी शुभम कुमार दुबे, शनि कुमार दुबे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 8 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
शादी में रिश्तेदार बनकर पहुंची थी पुलिस, बजाया ढोल, फिर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने वाला 74 साल का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा