पटना: बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसे एक होटल के कमरे में सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया, जिससे वो बेहोश हो गई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
जन्मदिन की पार्टी में गई थी नाबालिग पीड़िता: पुलिस के मुताबिक, ये घटना मंगलवार (20 मई 2025) को हुई, जब पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गई थी. उनके साथ दो लड़के भी थे. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर दीघा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की मां ने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा लड़की को पहले सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर पिलाया गया और उसे बेहोश किया गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
'बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग पीड़िता': दीघा थाना के डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल में नाबालिग लड़की बेहोशी की हालत में मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से बात करने की कोशिश की, लेकिन वो बोलने की स्थिति में नहीं थी. इसके बाद उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.
"सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची, जहां पीड़िता नशे की हालत में मिली. इसके बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा गया. जानकारी मिली है कि पीड़िता अपनी सहेली और दो लड़कों के साथ होटल में बर्थडे पार्टी मनाने गई थी. पार्टी मनाने के बाद पीड़िता की सहेली और एक लड़का वहां से चला गया. होटल के कमरे में सिर्फ पीड़िता और एक शख्स था. इसी शख्स पर आरोप है कि उसने लड़की को नशीला पदार्थ मिला हुआ कोल्ड ड्रिंक पिलाकर, उससे दुष्कर्म किया."- नीतीश चंद्र धारिया, डीएसपी, दीघा थाना
मामले में छानबीन कर रही है पुलिस: शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.आरोपी की तलाश जारी है और होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. मामला रेप का है इसलिए गोपनीयता बरतते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
प्रदेश में बढ़ता जा रहा है क्राइम का ग्राफ: बिहार में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. चोरी, लूटपाट, हिंसक अपराधों के साथ-साथ यौन अपराधों की संख्या भी बढ़ रही है. पुलिस के अनुसार, संगठित गिरोह, नशे की लत और सामाजिक जागरूकता की कमी इसके प्रमुख कारण हैं.
पढें-
रेप के आरोप में गिरफ्तार NRI साइंटिस्ट बरी, कोर्ट ने कहा- महिला ने शारीरिक संबंध बनाने का फैसला लिया
ओडिशा की लड़की पहुंची बिहार, प्रेमी के साथ गंगा में लगायी छलांग, बचाने के लिए कूदे लोग