गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में बिहार की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ 3 युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित नाबालिग की एक युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी. 22 मार्च को युवक ने नाबालिग को मिलने के लिए गुरुग्राम के हंस एनक्लेव में बुलाया. वहां पहुंचने पर इंस्टाग्राम फ्रेंड ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद तीनों आरोपियों ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
इंस्टाग्राम फ्रेंड सहित 3 पर प्राथमिकी: 22 मार्च को घर वापस लौटने नाबालिग डर गई थी और गुमसुम रहने लगी. इसके बाद जब परिजनों को शक हुआ तो नाबालिग से पूछताछ की. इस दौरान पीड़िता ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों आरोपियों की पहचान हो गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम पुलिस प्रयास कर रही है. नाबालिग ने आरोप लगाया कि जब वह इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने पहुंची तो वहां उसके 2 अन्य दोस्त भी मौजूद थे. तीनों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
मजदूर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार: गुरुग्राम के पटौदी चौकी थाना क्षेत्र में अमित नामक मजदूर की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक अमित का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने काम के बदले 700 रुपये मजदूरी की मांग की थी. जिसके बाद हुए झगड़े में विकास ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अमित को मौत के घाट उतार दिया था. यह मामला बीते 31 मार्च का है. मामले में गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.
500 के बदले 700 रुपये मांगने पर हुआ था विवाद: बीती 31 मार्च को भूतेश्वर मंदिर के लेबर चौक पर मजदूर काम की तलाश में आये थे. इसी दौरान वहां विकास पहुंचा और मजदूर से दिहाड़ी को लेकर मोलतोल करने लगा. जहां मृतक अमित काम के लिए 700 रुपये की मांग कर रहा था तो वहीं विकास 500 रुपये देने की बात कह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हो गया. इसके बाद विकास ने अपने अन्य साथियों को बुलाया और लाठी डंडों से अमित और एक अन्य मजदूर के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में अमित को काफी गंभीर चोटें आई. घायल अमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: पुलिस थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नजदीक बसई फ्लाईओवर, गुरुग्राम से काबू किया. आरोपी की पहचान विकास (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव निवासी पांडू पिंडारा जिला जींद के रूप में हुई है. प्रारंभिक पुलिस जांच में लड़ाई-झगड़े के कारण ही हत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगामी पूछताछ और बरामदगी के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी.