ETV Bharat / state

मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद सड़क पर आक्रोश, पुलिस ने संभाली स्थिति - RAPE IN RANCHI

रांची के चान्हो में संदिग्ध परिस्थिति में नाबालिग का शव बरामद किया गया है. पुलिस जांच कर रही है.

rape in Ranchi
प्रदर्शन करते लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 2, 2025 at 10:55 PM IST

3 Min Read

रांची: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजुपाड़ा के पास रांची-डाल्टनगंज सड़क को कई घंटों तक जाम किए रखा, मौके पर पुलिस ने संयम के साथ काम लेते हुए सड़क से कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया.

रांची के चान्हो में एक सात साल की मासूम का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि मासूम बच्ची का दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. बच्ची अपने किसी परिचित के साथ मंगलवार को सरहुल का मेला देखने गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. बुधवार की सुबह मासूम का शव एक खेत से मिला. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.

जानकारी मिलने के बाद खलारी डीएसपी रामनरायण चौधरी सहित कई थानों की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बूझाकर सड़क से हटाया.

दुष्कर्म के बाद हत्या

खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या को लेकर परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला

ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार को चान्हो थाना क्षेत्र के एक गांव मे सरहुल को लेकर आरोपी अपने ससुराल आया था. इस दौरान उसने अपने ससुराल के बगल में रहने वाली पीड़िता को शाम को सरहुल मेला दिखाने के नाम पर अपने साथ ले गया.

देर रात तक बच्ची के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना चान्हो पुलिस को दी. साथ ही उसे साथ ले जाने वाले आरोपी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया. पुलिस मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी. बुधवार को दोपहर में मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चान्हो पुलिस ने आरोपी को सुकुरहुटू गांव से पकड़ लिया.

पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि देर रात दुष्कर्म के बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी थी और टांगर प्रोजेक्ट स्कूल के समीप उसके शव को एक खेत में फेंक दिया था. बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत से बच्ची के शव को बरामद कर लिया.

सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की खबर से आक्रोशित लोगों ने बीजुपाड़ा चौक के निकट एनएच 75 को करीब तीन घंटे तक जाम भी रखा. बाद में करीब नौ बजे डीएसपी आर एन चौधरी, इंस्पेक्टर शशि भूषण व थाना प्रभारी चन्दन गुप्ता के आश्वासन पर जाम समाप्त कर दिया. इधर जामकर्ता आरोपी को ग्रामीणों को सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे. बाद में प्रशासन के समझाने के बाद आरोपी को फांसी की सजा दिलाने व सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने को लेकर लिखित आश्वासन लिया गया.

यह भी पढ़ें:

जंगल में लकड़ी चुनने गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, युवती अस्पताल में भर्ती

सरायकेला में रेलवे ट्रैक से महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

इस शख्स ने डाली नाबालिग पुत्री पर बुरी नजर! जानें, क्या है मामला

रांची: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजुपाड़ा के पास रांची-डाल्टनगंज सड़क को कई घंटों तक जाम किए रखा, मौके पर पुलिस ने संयम के साथ काम लेते हुए सड़क से कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया.

रांची के चान्हो में एक सात साल की मासूम का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि मासूम बच्ची का दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. बच्ची अपने किसी परिचित के साथ मंगलवार को सरहुल का मेला देखने गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. बुधवार की सुबह मासूम का शव एक खेत से मिला. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.

जानकारी मिलने के बाद खलारी डीएसपी रामनरायण चौधरी सहित कई थानों की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बूझाकर सड़क से हटाया.

दुष्कर्म के बाद हत्या

खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या को लेकर परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला

ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार को चान्हो थाना क्षेत्र के एक गांव मे सरहुल को लेकर आरोपी अपने ससुराल आया था. इस दौरान उसने अपने ससुराल के बगल में रहने वाली पीड़िता को शाम को सरहुल मेला दिखाने के नाम पर अपने साथ ले गया.

देर रात तक बच्ची के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना चान्हो पुलिस को दी. साथ ही उसे साथ ले जाने वाले आरोपी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया. पुलिस मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी. बुधवार को दोपहर में मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चान्हो पुलिस ने आरोपी को सुकुरहुटू गांव से पकड़ लिया.

पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि देर रात दुष्कर्म के बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी थी और टांगर प्रोजेक्ट स्कूल के समीप उसके शव को एक खेत में फेंक दिया था. बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत से बच्ची के शव को बरामद कर लिया.

सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की खबर से आक्रोशित लोगों ने बीजुपाड़ा चौक के निकट एनएच 75 को करीब तीन घंटे तक जाम भी रखा. बाद में करीब नौ बजे डीएसपी आर एन चौधरी, इंस्पेक्टर शशि भूषण व थाना प्रभारी चन्दन गुप्ता के आश्वासन पर जाम समाप्त कर दिया. इधर जामकर्ता आरोपी को ग्रामीणों को सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे. बाद में प्रशासन के समझाने के बाद आरोपी को फांसी की सजा दिलाने व सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने को लेकर लिखित आश्वासन लिया गया.

यह भी पढ़ें:

जंगल में लकड़ी चुनने गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, युवती अस्पताल में भर्ती

सरायकेला में रेलवे ट्रैक से महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

इस शख्स ने डाली नाबालिग पुत्री पर बुरी नजर! जानें, क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.