मुजफ्फरनगर : थाना बुढाना क्षेत्र में नाबालिग मौसी और उसकी भांजी को डरा धमका कर दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है. बताया गया कि पड़ोसी युवक दोनों नाबालिगों को धमकाकर अपने साथ जंगल ले गया था. जहां उसने अपने एक दोस्त को बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग किसी तरह घर पहुंचीं और आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
थाना बुढाना क्षेत्र निवासी नाबालिग के परिजन की तहरीर के अनुसार बीते सात जून को शाम 5 बजे उसकी बेटी (13) व रिश्तेदार की बेटी (12) पड़ोस में गई थीं. इसी दौरान अबरार नाम के युवक ने दोनों बच्चियों डरा धमका कर अपने साथ चलने को कहा. लड़कियों ने अबरार के साथ जाने से इंकार किया तो अबरार ने कोई गंदा वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इससे डरी सहमी दोनों लड़कियां उसके साथ चली गईं. आरोपी बच्चियों को फुगाना थाना क्षेत्र के गांव लोई के जंगल में ले गया और वहां अपने दोस्त इमरान को बुलाकर दुष्कर्म किया.
सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नाबालिगों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों लड़कियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.