ETV Bharat / state

वक्फ संशोधन बिल को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार ने केंद्र पर साधा निशाना - WAQF AMENDMENT BILL

हजारीबाग में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Minister Sudivya Kumar Sonu on Waqf Amendment Bill in Hazaribag
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 4, 2025 at 6:15 PM IST

2 Min Read

हजारीबागः वक्फ संशोधन बिल को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौरा खूब चल रहा है. झारखंड सरकार के मंत्री भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड सरकार के मंत्री और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत का फैसला हरदम सही नहीं होता है. देश में अल्पसंख्यकों को उतना ही हक जितना बाकी को है. बहुमत की अंधी दौड़ में देश को जिस तरह से धकेलना की कोशिश की जा रही है देश उनको कभी माफ नहीं करेगा.

वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले मंत्री सुदिव्य कुमार (ETV Bharat)

मंत्री सुदिव्य कुमार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि किसानों को लाभ बताने वाली सरकार ने बिल वापस ले लिया था. मुसलमानो को फायदा बताने वाले लोग मुसलमान के सामने आकर इस बिल के बारे में क्यों नहीं बता रहे हैं.

दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल की परीक्षा में पास हो गया है. वक्फ संशोधन बिल 2025 पहले लोकसभा से पास हुआ. अब दिन-रात की चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया है. वक्फ बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि 95 सदस्यों ने इसके विरोध में वोट दिया. वक्फ बिल को कानून बनने में बस अब एक कदम की दूरी है. वक्फ बिल को संसद की मंजूरी मिल गई. अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह कानून की शक्ल ले लेगा. वक्फ अमेंडमेंट बिल 2025 को राज्यसभा से पास कराना मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी अड़चन थी. लेकिन सरकार ने वहां से भी इसे बहुमत से अधिक संख्या बल से पास करा लिया.

इसे भी पढ़ें- झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-झारखंड में वक्फ की संपत्ति पीएम और उनके करीबियों के हाथों में जाने नहीं देंगे

इसे भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के बहाने रघुवर का प्रहार, कहा- झारखंड का जनजातीय समाज कांग्रेस और जेएमएम का करे सामाजिक बहिष्कार

इसे भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पारित होने बाद झारखंड में सियासत गरम, झामुमो नेता ने बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप

हजारीबागः वक्फ संशोधन बिल को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौरा खूब चल रहा है. झारखंड सरकार के मंत्री भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड सरकार के मंत्री और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत का फैसला हरदम सही नहीं होता है. देश में अल्पसंख्यकों को उतना ही हक जितना बाकी को है. बहुमत की अंधी दौड़ में देश को जिस तरह से धकेलना की कोशिश की जा रही है देश उनको कभी माफ नहीं करेगा.

वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले मंत्री सुदिव्य कुमार (ETV Bharat)

मंत्री सुदिव्य कुमार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि किसानों को लाभ बताने वाली सरकार ने बिल वापस ले लिया था. मुसलमानो को फायदा बताने वाले लोग मुसलमान के सामने आकर इस बिल के बारे में क्यों नहीं बता रहे हैं.

दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल की परीक्षा में पास हो गया है. वक्फ संशोधन बिल 2025 पहले लोकसभा से पास हुआ. अब दिन-रात की चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया है. वक्फ बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि 95 सदस्यों ने इसके विरोध में वोट दिया. वक्फ बिल को कानून बनने में बस अब एक कदम की दूरी है. वक्फ बिल को संसद की मंजूरी मिल गई. अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह कानून की शक्ल ले लेगा. वक्फ अमेंडमेंट बिल 2025 को राज्यसभा से पास कराना मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी अड़चन थी. लेकिन सरकार ने वहां से भी इसे बहुमत से अधिक संख्या बल से पास करा लिया.

इसे भी पढ़ें- झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-झारखंड में वक्फ की संपत्ति पीएम और उनके करीबियों के हाथों में जाने नहीं देंगे

इसे भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के बहाने रघुवर का प्रहार, कहा- झारखंड का जनजातीय समाज कांग्रेस और जेएमएम का करे सामाजिक बहिष्कार

इसे भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पारित होने बाद झारखंड में सियासत गरम, झामुमो नेता ने बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.