ETV Bharat / state

झारखंड के शहरों को स्मार्ट बनाने की तैयारी, मास्टर प्लान को दिया जाएगा तवज्जो - SMART CITY OF JHARKHAND

झारखंड में रांची सहित अन्य शहरों को भी स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. मंत्री सुदिव्य कुमार ने इसे लेकर निर्देश दिए.

Minister Sudivya Kumar
बैठक के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 8, 2025 at 10:20 PM IST

2 Min Read

रांची: राजधानी रांची सहित राज्य के दूसरे शहरों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का मानना है कि शहरों का विस्तृत मास्टर प्लान बनाकर विकास का कार्य किया जाना चाहिए. इसमें शहर के आसपास के क्षेत्र को भी जोड़ा जाए ताकि भविष्य में शहरों को विकसित करने में कोई दिक्कत ना आए.

नेपाल हाउस स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार ने पेयजलापूर्ति और सेप्टेज की योजनों में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए कहा कि इन योजनाओं में आनेवाली समस्या के निपटारा कार्य स्थल पर हीं ऑन स्पॉट समाधान किया जाए।.

मंत्री ने बैठक में कई निर्देश दिए

  • जलापूर्ति और सेप्टेज की योजनाओं में हो रही देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों को ऑन स्पॉट समाधान सुनिश्चित करने को कहा.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में भूमि की उपलब्धता में आ रही दिक्कतों के निपटारा के लिए मुख्य सचिव स्तर पर स्टेक होल्डर की बैठक कराकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
  • रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर रांची सहित प्रदेश के बड़े शहरों में क्षेत्र आधारित विकास किया जाएगा. इसके लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराया जाएगा.
  • निकायों के वित्तीय स्थिति में सुधार को लेकर शहर के हर होल्डिंग का ड्रोन सर्वे कराकर प्रोपर्टी टैक्स लेना सुनिश्चित किया जाएगा.
  • रांची में प्रवेश करने वाले हर मार्ग का चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण किया जाएगा.
  • इसके साथ ही शहर के सभी मार्गो के सौंदर्यीकरण और बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया गया.
  • रांची में निर्माणाधीन रविन्द्र भवन का कार्य जल्द पूरा करनें का निर्देश दिया गया है क्योंकि रविन्द्र जयंती के दिन उद्घाटन होना है.

बैठक में विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार, सूडा के निदेशक अमित कुमार, डीएमए निदेशक सत्येन्द्र कुमार, विभाग में अपर सचिव ज्योत्षना सिंह, विभाग में संयुक्त सचिव दीपक दुबे, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह, विभाग और जुडको के पीडी तक्नीकी, पीडी प्रशासन और कई पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

वक्फ संशोधन बिल को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार ने केंद्र पर साधा निशाना

विदेश से हुआ था मंत्री का फेसबुक पेज हैक, सुदिव्य ने कहा- सोची समझी राजनीतिक साजिश का हिस्सा था प्रकरण

खूंटी में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की बड़ी घोषणा, कहा-झारखंड में डेवलप किया जाएगा ट्राइबल टूरिज्म सर्किट

रांची: राजधानी रांची सहित राज्य के दूसरे शहरों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का मानना है कि शहरों का विस्तृत मास्टर प्लान बनाकर विकास का कार्य किया जाना चाहिए. इसमें शहर के आसपास के क्षेत्र को भी जोड़ा जाए ताकि भविष्य में शहरों को विकसित करने में कोई दिक्कत ना आए.

नेपाल हाउस स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार ने पेयजलापूर्ति और सेप्टेज की योजनों में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए कहा कि इन योजनाओं में आनेवाली समस्या के निपटारा कार्य स्थल पर हीं ऑन स्पॉट समाधान किया जाए।.

मंत्री ने बैठक में कई निर्देश दिए

  • जलापूर्ति और सेप्टेज की योजनाओं में हो रही देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों को ऑन स्पॉट समाधान सुनिश्चित करने को कहा.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में भूमि की उपलब्धता में आ रही दिक्कतों के निपटारा के लिए मुख्य सचिव स्तर पर स्टेक होल्डर की बैठक कराकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
  • रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर रांची सहित प्रदेश के बड़े शहरों में क्षेत्र आधारित विकास किया जाएगा. इसके लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराया जाएगा.
  • निकायों के वित्तीय स्थिति में सुधार को लेकर शहर के हर होल्डिंग का ड्रोन सर्वे कराकर प्रोपर्टी टैक्स लेना सुनिश्चित किया जाएगा.
  • रांची में प्रवेश करने वाले हर मार्ग का चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण किया जाएगा.
  • इसके साथ ही शहर के सभी मार्गो के सौंदर्यीकरण और बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया गया.
  • रांची में निर्माणाधीन रविन्द्र भवन का कार्य जल्द पूरा करनें का निर्देश दिया गया है क्योंकि रविन्द्र जयंती के दिन उद्घाटन होना है.

बैठक में विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार, सूडा के निदेशक अमित कुमार, डीएमए निदेशक सत्येन्द्र कुमार, विभाग में अपर सचिव ज्योत्षना सिंह, विभाग में संयुक्त सचिव दीपक दुबे, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह, विभाग और जुडको के पीडी तक्नीकी, पीडी प्रशासन और कई पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

वक्फ संशोधन बिल को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार ने केंद्र पर साधा निशाना

विदेश से हुआ था मंत्री का फेसबुक पेज हैक, सुदिव्य ने कहा- सोची समझी राजनीतिक साजिश का हिस्सा था प्रकरण

खूंटी में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की बड़ी घोषणा, कहा-झारखंड में डेवलप किया जाएगा ट्राइबल टूरिज्म सर्किट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.