ETV Bharat / state

गिरिडीह: 90 ड्रोन से रखी जा रही है नजर, 68 वीडियोग्राफर भी तैनात, मंत्री ने लिया व्यवस्था का जायजा - RAM NAVAMI 2025

गिरिडीह में रामनवमी को लेकर मंत्री ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Ram Navami 2025
तैयारियों का जायजा लेते मंत्री सुदिव्य कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 5, 2025 at 10:21 PM IST

2 Min Read

गिरिडीह: रामनवमी में विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारी की गई है. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व लोग मना सके इसे लेकर क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार लगातार शहरी व उससे सटे इलाके में भ्रमण कर रहे हैं.

जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार से लगातार व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. शनिवार की शाम को मंत्री सुदिव्य कुमार पूरी व्यवस्था का जायजा लेने निकले. शहर का भ्रमण किया और डीसी - एसपी को कई निर्देश दिए.

इधर, विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले 90 ड्रोन को एक्टिव किया गया है. इसकी जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि 90 ड्रोन के अलावा 68 वीडियोग्राफर को लगाया गया है. जबकि 57 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हरेक क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है.

डीसी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के सभी पहलुओं पर जिला प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है ताकि बेहतर समन्वय और शांतिपूर्वक वातावरण में रामनवमी का त्योहार संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया पर जिला प्रशासन के द्वारा नजर रखा जा रहा है.

डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध

दूसरी तरफ डीसी ने डीजे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने साफ कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी डीजे के स्पीकर वाहन पर लगाकर भ्रमण नहीं करेंगे. डीजे का उपयोग करने पर उच्च न्यायालय से पारित न्यायदेश के आलोक ने नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग में दंगल, पहलवानों ने एक दूसरे को दी पटकनी

गिरिडीह में रामनवमी पर ड्रोन से होगी निगरानी, उपद्रवियों की खैर नहीं, मॉक ड्रिल कर प्रशासन ने दिखाई अपनी तैयारी

रामनवमी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल बैठक, दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

गिरिडीह: रामनवमी में विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारी की गई है. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व लोग मना सके इसे लेकर क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार लगातार शहरी व उससे सटे इलाके में भ्रमण कर रहे हैं.

जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार से लगातार व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. शनिवार की शाम को मंत्री सुदिव्य कुमार पूरी व्यवस्था का जायजा लेने निकले. शहर का भ्रमण किया और डीसी - एसपी को कई निर्देश दिए.

इधर, विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले 90 ड्रोन को एक्टिव किया गया है. इसकी जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि 90 ड्रोन के अलावा 68 वीडियोग्राफर को लगाया गया है. जबकि 57 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हरेक क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है.

डीसी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के सभी पहलुओं पर जिला प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है ताकि बेहतर समन्वय और शांतिपूर्वक वातावरण में रामनवमी का त्योहार संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया पर जिला प्रशासन के द्वारा नजर रखा जा रहा है.

डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध

दूसरी तरफ डीसी ने डीजे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने साफ कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी डीजे के स्पीकर वाहन पर लगाकर भ्रमण नहीं करेंगे. डीजे का उपयोग करने पर उच्च न्यायालय से पारित न्यायदेश के आलोक ने नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग में दंगल, पहलवानों ने एक दूसरे को दी पटकनी

गिरिडीह में रामनवमी पर ड्रोन से होगी निगरानी, उपद्रवियों की खैर नहीं, मॉक ड्रिल कर प्रशासन ने दिखाई अपनी तैयारी

रामनवमी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल बैठक, दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.