गिरिडीह: रामनवमी में विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारी की गई है. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व लोग मना सके इसे लेकर क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार लगातार शहरी व उससे सटे इलाके में भ्रमण कर रहे हैं.
जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार से लगातार व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. शनिवार की शाम को मंत्री सुदिव्य कुमार पूरी व्यवस्था का जायजा लेने निकले. शहर का भ्रमण किया और डीसी - एसपी को कई निर्देश दिए.
इधर, विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले 90 ड्रोन को एक्टिव किया गया है. इसकी जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि 90 ड्रोन के अलावा 68 वीडियोग्राफर को लगाया गया है. जबकि 57 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हरेक क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है.
डीसी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के सभी पहलुओं पर जिला प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है ताकि बेहतर समन्वय और शांतिपूर्वक वातावरण में रामनवमी का त्योहार संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया पर जिला प्रशासन के द्वारा नजर रखा जा रहा है.
डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध
दूसरी तरफ डीसी ने डीजे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने साफ कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी डीजे के स्पीकर वाहन पर लगाकर भ्रमण नहीं करेंगे. डीजे का उपयोग करने पर उच्च न्यायालय से पारित न्यायदेश के आलोक ने नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: