रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एससी दुबे, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के विशेष सचिव प्रदीप हजारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
बौद्धिक कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च(ICAR) और इससे संबद्ध झारखंड के संस्थानों में हो रहे अनुसंधान और उसके निष्कर्ष पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय बौद्धिक कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. कृषि मंत्री ने कहा कि बौद्धिक कार्यशाला का उद्देश्य अनुसंधान के परिणाम से राज्य की जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाना और उससे अवगत कराना है.
बीएयू को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी
समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में होनेवाले अनुसंधान से हासिल हुए परिणाम से राजस्व बढ़ोतरी की संभावना को भी तलाशने की कोशिश की जाएगी. ऐसा करके बीएयू को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना सरकार की सोच है .

आगे की कार्य योजना पर चर्चा
कृषि मंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान गत वर्ष में बीएयू के द्वारा तैयार की गयी कार्य योजना पर अमल की समीक्षा के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्य योजना की रूपरेखा और प्राथमिकताओं के निर्धारण पर चर्चा की गई .विश्वविद्यालय में शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार कार्यों की प्रगति का भी मूल्यांकन आज की समीक्षा बैठक में की गई.
ये भी पढ़ें-