गोड्डा: हज यात्रा को लेकर प्रशिक्षण शिविर में जिले भर से हज के लिए नामित लोग पहुंचे. इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने भागीदारी दी. उन्होंने कहा कि हमारे देश की ये खूबसूरती है कि यहां सभी धर्म के लोग आपसी सहिष्णुता और भाईचारे के साथ रहते हैं. यहां ईद और होली समेत सभी धर्म के लोग अपना त्योहार एक साथ मनाते हैं.
ये देश भाईचारे पर रहना चाहता है: मंत्री संजय यादव
ऐसे में राज्य भर से लगभग 1500 और गोड्डा से लगभग 45 लोगों का बुलावा मक्का मदीना से आया है, जो वहां जाकर देश दुनिया के साथ ही झारखंड के हर जिला और शहर कस्बे के लिए अमन चैन की दुआं करेंगे, जिससे राज्य में शांति और खुशहाली आये.
इस दौरान मंत्री संजय यादव ने कहा ये देश भाईचारे का है लेकिन कुछ लोग इसमें खलल डालना चाहते हैं. हम उनकी यह इच्छा पूरी नहीं देंगे. यहां सभी लोग मिल जुलकर एक साथ रहते हैं और हम सभी अमन पसंद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनकी कुशल यात्रा के लिए सरकार हमेशा से सजग रही है. इन्हे रांची और फिर कोलकाता से फ्लाइट के माध्यम से भेजा जाएगा.
इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी एकरारुल हसन मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इनकी रवानगी मई महीने में होगी. इसके साथ ही उन्होंने यात्रा के नियम कायदे की जानकारी हज यात्रियों को दी. उन्होंने बताया कि किन किन जरुरी समान के साथ आवश्यक दस्तावेज की उन्हें दरकार होगी.
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्राणेश सोलोमन भी मौजूद रहे. उन्होनें सभी को यात्रा की शुभकामनाएं देने के साथ बताया कि अल्पसंख्यक आयोग हज यात्रियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी धर्म के लोग एक दूसरे मिलकर त्योहार मनाते है और उनकी आस्था का सम्मान करते हैं. कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहे, साथ ही अनुभवी हाजियों द्वारा उन्होंने अपने अनुभव लोगों के साथ साझा किए.
विधायक इरफान अंसारी ने हज यात्रियों को लेकर जारी किया बयान, केंद्र सरकार पर लगाया साजिश का आरोप