सोनभद्र : समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को डायट परिसर में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने 1914 छात्राओं को साइकिल वितरित की. कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राएं अधिक गर्मी होने के कारण बेहोश हो गईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
छात्राओं को सुबह से ही खुले मैदान में बैठाया गया था. 43 डिग्री सेल्सियस तापमान और गर्म हवाओं के कारण कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं. कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि शादी-विवाह का मौसम है और उनका क्षेत्र दूरदराज का है. उनके आवास पर सुबह 9 से 11 बजे तक जनता की भीड़ रहती है, जिनकी समस्याओं का समाधान भी आवश्यक था.
साइकिल वितरण लक्ष्य पूरा : मंत्री ने आश्वासन दिया कि यदि किसी छात्रा को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हुई है, तो उचित व्यवस्था कर उन्हें घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार का साइकिल वितरण लक्ष्य पूरा हो गया है और शेष छात्राओं को भी चिह्नित कर साइकिल दी जाएंगी.
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी : वहीं नाराज ग्रामीणों ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रमों में सुविधाओं की कमी हमेशा दिखती है. चाहे सामूहिक विवाह हो या साइकिल वितरण जैसे अन्य कार्यक्रम, बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा की जाती है. IMD ने चेतवानी दी थी कि गर्मी बढ़ेगी और पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पास रहेगा. लेकिन विभाग ने कोई व्यवस्था नहीं की. सभी को नाममात्र के टेंट के नीचे बैठा दिया.
कार्यक्रम में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत के साथ घोरावल विधायक के प्रतिनिधि मौजूद थे. जिन्होंने छात्राओं को साइकिल वितरण किया और उनका हौसला बढ़ाया.