गुरुग्राम: गुरुग्राम में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जीएमडीए अधिकारियों के साथ शहर विकास कार्यों को लेकर सेक्टर -44 में बैठक की. बैठक में कई बड़े मुद्दों पर मंथन किया गया. बैठक में जीएमडीए के तमाम अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मेट्रो निर्माण कार्य था. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों से जानकारी ली कि मेट्रो के निर्माण को हरी झंडी मिलने के बाद भी कार्य धीमी गति से क्यों चल रहा है. कार्य में तेजी लाई जाए.
मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए गए आदेश: इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक में गुरुग्राम के तमाम विकास कार्यों पर अधिकारियों संग चर्चा की. खास कर पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के निर्माण कार्य धीमी गति को लेकर अधिकारियों के साथ मेट्रो निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई. अधिकारियों से यह भी पूछा गया कि आखिरकार इसका निर्माण कार्य धीमी गति से क्यों चल रहा है? राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों को आदेश जारी किया कि इस कार्य में तेजी लाई जाए, जिससे लोगों को परेशानी ना हो.
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा: वहीं, बैठक में उमंग भारद्वाज चौक, हीरो होंडा चौक,वजीराबाद में बनने वाले खेल स्टेडियम और मेट्रो के अलावा कुछ सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की गई. इसके अलावा तमाम जो विकास कार्य किया जा रहे हैं, उसमें भी तेजी लाए जाने की बात कही गई. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मेट्रो के विस्तार को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पंचकूला में कबड्डी प्लेयर की हत्या, अमरावती मॉल के बाहर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग