करनाल: आज करनाल स्थित पंचायत भवन में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के PWD और पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर गंगवा ने की. उनके साथ करनाल के विधायक जगमोहन आनंद और असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी उपस्थित रहे. बैठक में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए.
कुल 13 शिकायतें आईं : दो घंटे चली इस बैठक में जिलेभर से आए लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें रखीं. मंत्री के समक्ष कुल 13 शिकायतें आईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया. शेष 6 शिकायतों को अगली बैठक तक लंबित रखा गया है. संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जनता की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें.

अधिकारी जवाबदेही तय करें : रणबीर गंगवा ने बातचीत में बताया कि सरकार का उद्देश्य है जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना. उन्होंने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठकों का मकसद है कि लोग सीधे अपनी बात कह सकें और उनके समाधान में तेजी लाई जा सके. अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि हर शिकायत को प्राथमिकता से लें और जवाबदेही तय करें.
हिसार एयरपोर्ट के लिए कही ये बात : हिसार एयरपोर्ट को लेकर मंत्री ने कहा कि यह हरियाणा के लिए एक बड़ी सौगात है. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जिसकी पहली उड़ान अयोध्या के लिए रवाना होगी.
कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा विकास : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का काम करती है. उनके पास ना कुछ कहने को है, ना कुछ करने को. अब जब बीजेपी के शासन में विकास हो रहा है, तो वह कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा.
सुरजेवाला अपनी जानकारी अपडेट करें : रणदीप सूरजेवाला के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि दीवार पर हुए 20 करोड़ के खर्च को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. दीवार पिलरों पर बनी है और यह खर्च जायज है. सूरजेवाला को अपनी जानकारी अपडेट करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: हिसार पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी, PM Modi के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश