जयपुर : राज्य में सरकार किसी भी पार्टी की हो, नौकरशाह वही रहते हैं. हालांकि, सरकार बदलने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी बड़े स्तर पर बदलाव होते हैं, लेकिन इस बार प्रदेश में सरकार को बदले 8 माह हो चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक ऊपरी स्तर पर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. भाजपा सरकार आने के बाद तमाम बड़े विभागों में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय लगाए गए अधिकारी अब भी बहाल हैं. वहीं, अब इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उनकी सरकार में लगाए गए अधिकारियों के फैसले को सही ठहराते हुए उस दौरान भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया. वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा कि उस समय की सरकार में तो इतनी अनिश्चितता थी कि अधिकारी को एक घंटे बाद के बारे में कुछ पता नहीं होता था कि कब, कहा उसका तबादला कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें - चिरंजीवी के बहाने गहलोत का सीएम भजनलाल पर प्रहार, कहा- जनता को गुमराह कर रही सरकार - Gehlot Targets CM Bhajanlal
दरअसल, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हमारी सरकार के दौरान भाजपा ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी पर तमाम आरोप लगाए थे. हमारी सरकार की ओर से विभिन्न पदों पर IAS, IPS, IFS, RAS, RPS की नियुक्तियों पर भाजपा के साथी अनर्गल टिप्पणियां करते थे. आज राज्य में भाजपा सरकार के करीब 8 माह हो चुके हैं. इसके बाद भी सरकार चलाने वाले प्रमुख पदों पर हमारी सरकार के समय लगाए गए अधिकारी ही काबिज हैं. यह दिखाता है कि हमारी सरकार के समय की गई नियुक्तियां पूरी तरह से उचित थीं और भाजपा के आरोप पूरी तरह गलत साबित हुए हैं.
तबादला सूची के इंतजार में अब अधिकारियों के बीच भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. इसके कारण जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि निकट भविष्य में कोई तबादला सूची नहीं आएगी, जिससे अधिकारी अनिश्चिचतता की स्थिति को छोड़कर काम कर सकें.
इसे भी पढ़ें - पूर्व सीएम गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, कही ये बात - Gehlot Big Attack
पूर्व सीएम गहलोत के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार किया. राठौड़ ने पहले तो लिखा कि अशोक गहलोत आपके ट्वीट से आश्वस्त हुआ कि आप कुशल हैं. उसके बाद लिखा कि अनिश्चितता को आप और आपकी सरकार सर्वोत्तम जानते हैं. आपके समय तो अगला घंटा भी निश्चित नहीं होता था. रही बात भ्रष्टाचार की, घोटाले तभी होते हैं, जब लीडरशिप की शरण होती है. यह हमसे बेहतर आप जानते हैं. भाजपा सरकार तबादला नीति पर नहीं, बल्कि विकास की नीति पर विश्वास करती है. भाजपा सरकार जनता को सर्वोपरि मानते हुए सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.