कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक कुरुक्षेत्र सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंंधित 17 मामले रखे गए. बैठक में मंत्री राजेश नागर ने 12 नई और 5 पुरानी शिकायतों को सुना.
बैठक में 17 शिकायतें आई सामने: राज्य मंत्री राजेश नागर ने पत्रकारों से कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में आज 17 शिकायतें सामने आई थी, जिनमें पांच पुरानी और 12 नई शिकायत थी. पुरानी पांच शिकायतों में से तीन शिकायतों का निपटान कर दिया गया है, जबकि दो पेंडिंग है. वहीं, 12 नई शिकायतों में से 11 शिकायतों का निपटान कर दिया गया है. एक मामला पेंडिंग रखा गया है. उन्होंने बताया कि एक शाहाबाद के संगीन मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
बैठक में न शामिल होने वाले अधिकारी पर कार्रवाई: वहीं, पीड़ित परिवार ने मामले की पूरी जांच सीआईए 2 से करवाने की बात रखी है. इसके साथ ही निष्पक्ष और सही जांच के लिए एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ कोई सबूत या दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि जो अधिकारी बिना जानकारी के बैठक में नहीं आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बीपीएल कार्ड जांच पर दी प्रतिक्रिया: इसके अलावा बीपीएल कार्ड काटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी बीपीएल कार्ड नहीं काटा जा रहा है. यदि किसी का कार्ड गलत या जानकारी गलत है या उसमें इनकम ज्यादा है और वे लोग इसमें आते हैं तो उन लोगों के बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बीपीएल मामले में सीएम सैनी का स्पष्टीकरण, कहा- "इसलिए हमने दिए जांच के आदेश"