रांचीः झारखंड की धरती पर होने वाले पहले एयर शो को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को 19 और 20 अप्रैल को राजधानी रांची में भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित होने वाले एयर शो 'सूर्य किरण' के लिए आमंत्रित किया.
इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह एयर शो ऐतिहासिक होगा. इसमें पहले दिन स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों के लिए समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध हमने मुख्यमंत्री से किया है, ताकि वे हमारे वीर जवानों के पराक्रम को देख सकें और उससे प्रेरित होकर उनमें देशभक्ति की भावना जागृत हो.
रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में एक-एक घंटे का एयर शो होगा. यह एयर शो विश्वस्तरीय होगा और झारखंड के लिए ऐतिहासिक होगा, जिसमें वायुसेना के जांबाज जवान कई लड़ाकू विमानों और अन्य विमानों पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे.
संजय सेठ ने कहा कि यह जनता के लिए एक रोमांचक और प्रेरणादायी क्षण होगा. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी तैयारी रक्षा मंत्रालय और वायुसेना द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
इस एयर शो में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अतिथि के रूप में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएंगे. इसमें भाग लेने के लिए वायुसेना प्रमुख ए. पी. सिंह को भी आमंत्रित किया गया है.
एयर शो के बाद अब डिफेंस एक्सपो की तैयारी
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुई सकारात्मक बातचीत का हवाला देते हुए कहा है कि इससे एमएसएमई और स्टार्टअप सेक्टर को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अब तक डिफेंस एक्सपो कोलकाता और अन्य शहरों में आयोजित होता रहा है. झारखंड में भी इसे आयोजित करने के लिए राज्य सरकार को पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सकारात्मक संकेत दिया है और आने वाले समय में हम भी इसके लिए तैयारी करेंगे.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में पहली बार होगा वायुसेना का एयर शो, इस दिन लोग उठाएंगे लुत्फ, तैयारियों को लेकर हुई बैठक
बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 आज से शुरु, पांचवी पीढ़ी का रूसी एसयू-67 होगा मुख्य आकर्षण
कच्छ के आसमान में दिखेगा इंडियन एयर फोर्स का दम, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का हैरतअंगेज एयर शो