ETV Bharat / state

चरखी दादरी में तेज आंधी में उड़ा मंत्री कृष्ण लाल का मंच, नेशनल कबड्‌डी का उद्घाटन करने पहुंचे थे, नीचे बैठकर देखा मैच - NATIONAL CIRCLE KABADDI

चरखी दादरी में कबड्‌डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में तेज आंधी की चपेट में मंच आ गया. मंच पर बैठे मंत्री नीचे उतरे.

Minister Krishan Lal stage blown away by a strong storm in Charkhi Dadri
तेज आंधी में मंच से उतरते मंत्री कृष्ण लाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 11, 2025 at 8:44 PM IST

2 Min Read

चरखी दादरी: हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री और हरियाणा एम्च्योर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने शुक्रवार को चरखी दादरी में थे. वहां वे जनता कॉलेज स्टेडियम में 18वीं नेशनल सर्कल महिला और पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे. मंत्री ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए हरियाणा और छत्तीसगढ़ की महिला टीम खिलाड़ियों का परिचय किया और उनके साथ ग्रुप फोटो करवाकर मंच पर आकर मैच का आनंद ले रहे थे. इसी बीच तेज आंधी शुरू और हुई मंच का टैंट हवा में उड़ गया. आंधी के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मंत्री को स्टेज से नीचे लाया गया. जिसके बाद उन्होंने नीचे कुर्सी पर बैठकर मैच देखा. खराब मौसम के कारण एक ओपनिंग मैच के बाद और मैच नहीं करवाए गए और कार्यक्रम को रोक दिया गया.

विनेश फोगाट के सवाल पर बोले मंत्रीः विनेश फोगाट से जुड़े एक सवाल के जवाब में मंत्री कृष्ण लाल पंवार कहा कि कांग्रेस विधायक व ओलंपियन विनेश फोगाट द्वारा जो भी ऑफर स्वीकार किया है, हरियाणा सरकार घोषणा के अनुरूप एक की उसको हक देगी. विनेश चाहे कैश मांगे या प्लाट, संवैधानिक रूप से विनेश को दो नहीं सरकार द्वारा एक ही सुविधा प्रदान की जाएगी. हरियाणा की नायब सरकार ने विनेश को तीन ऑफर पेश करके मिसाल कायम की है. विनेश को सम्मान मिलने पर हरियाणा सहित देश के दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा.

चरखी दादरी में तेज आंधी में उड़ा मंत्री कृष्ण लाल का मंच (Etv Bharat)
हरियाणा ने उत्तराखंड की टीम को हरायाः मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कार्यक्रम के दौरान महासचिव कुलदीप दलाल के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार द्वारा जो सम्मान देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा ओलंपिक संघ सभी खेलों को प्रमोट करेगा और देश को होनहार खिलाड़ी देने का पूरा प्रयास किया जाएगा. ओलंपिक संघ भविष्य में नायब सैनी सरकार के सहयोग से खिलाड़ियों का उज्ज्वल भविष्य तैयार करेगा. नेशनल के साथ सर्कल कबड्डी के खिलाड़ी विदेशों में हरियाणा का परचम लहरा रहे हैं. खिलाड़ियों को नौकरियां भी सरकार द्वारा दी जा रही हैं. नेशनल महिला सर्कल कबड्डी के शुभारंभ मैच में हरियाणा ने उत्तराखंड की टीम को हराया.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा में अचानक मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ हुई जमकर बारिश, कई क्षेत्रों में ओले भी पड़े, अन्नदाताओं की बढ़ी चिंता - HEAVY RAIN AND HAILSTORM IN HARYANA

चरखी दादरी: हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री और हरियाणा एम्च्योर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने शुक्रवार को चरखी दादरी में थे. वहां वे जनता कॉलेज स्टेडियम में 18वीं नेशनल सर्कल महिला और पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे. मंत्री ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए हरियाणा और छत्तीसगढ़ की महिला टीम खिलाड़ियों का परिचय किया और उनके साथ ग्रुप फोटो करवाकर मंच पर आकर मैच का आनंद ले रहे थे. इसी बीच तेज आंधी शुरू और हुई मंच का टैंट हवा में उड़ गया. आंधी के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मंत्री को स्टेज से नीचे लाया गया. जिसके बाद उन्होंने नीचे कुर्सी पर बैठकर मैच देखा. खराब मौसम के कारण एक ओपनिंग मैच के बाद और मैच नहीं करवाए गए और कार्यक्रम को रोक दिया गया.

विनेश फोगाट के सवाल पर बोले मंत्रीः विनेश फोगाट से जुड़े एक सवाल के जवाब में मंत्री कृष्ण लाल पंवार कहा कि कांग्रेस विधायक व ओलंपियन विनेश फोगाट द्वारा जो भी ऑफर स्वीकार किया है, हरियाणा सरकार घोषणा के अनुरूप एक की उसको हक देगी. विनेश चाहे कैश मांगे या प्लाट, संवैधानिक रूप से विनेश को दो नहीं सरकार द्वारा एक ही सुविधा प्रदान की जाएगी. हरियाणा की नायब सरकार ने विनेश को तीन ऑफर पेश करके मिसाल कायम की है. विनेश को सम्मान मिलने पर हरियाणा सहित देश के दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा.

चरखी दादरी में तेज आंधी में उड़ा मंत्री कृष्ण लाल का मंच (Etv Bharat)
हरियाणा ने उत्तराखंड की टीम को हरायाः मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कार्यक्रम के दौरान महासचिव कुलदीप दलाल के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार द्वारा जो सम्मान देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा ओलंपिक संघ सभी खेलों को प्रमोट करेगा और देश को होनहार खिलाड़ी देने का पूरा प्रयास किया जाएगा. ओलंपिक संघ भविष्य में नायब सैनी सरकार के सहयोग से खिलाड़ियों का उज्ज्वल भविष्य तैयार करेगा. नेशनल के साथ सर्कल कबड्डी के खिलाड़ी विदेशों में हरियाणा का परचम लहरा रहे हैं. खिलाड़ियों को नौकरियां भी सरकार द्वारा दी जा रही हैं. नेशनल महिला सर्कल कबड्डी के शुभारंभ मैच में हरियाणा ने उत्तराखंड की टीम को हराया.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा में अचानक मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ हुई जमकर बारिश, कई क्षेत्रों में ओले भी पड़े, अन्नदाताओं की बढ़ी चिंता - HEAVY RAIN AND HAILSTORM IN HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.