ETV Bharat / state

हीटवेव को लेकर मंत्री किरोड़ी ने आपदा प्रबंधन की ली बैठक, विद्यार्थियों, मजदूरों का समय और बचाव पर दिया जोर - KIRODI MEETING ON HEAT WAVE

आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हीटवेव को लेकर कलेक्टर्स और अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

Kirodi Lal Meena in meeting
आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 7:07 PM IST

2 Min Read

जयपुर: प्रदेश में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को सचिवालय में आपदा प्रबंधन विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक ली और हीटवेव को लेकर तैयारी रखने के निर्देश दिए. बैठक में गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी भगवत सिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा तमाम जिलों के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े. करीब 1 घंटे तक चली बैठक में तमाम जिलों के कलेक्टर को गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी बिजली और छाया के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसे होगी हीटवेव से बचाव की तैयारी, देखें वीडियो (ETV Bharat Jaipur)

पिछले साल हीटवेव से हुई थी कई मौतें: बैठक के पश्चात मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से कहा कि पिछले साल हीटवेव से प्रदेश में कई मौतें हुई थी. ऐसे में इस बार अभी से ही सभी जिलों में प्रशासन को हीटवेव को लेकर तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. मेडिकल हेल्थ सहित कई विभागों से चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि विशेष कर स्कूलों में विद्यार्थियों को कैसे सुरक्षित रखना है, इस पर भी चर्चा हुई है.

पढ़ें: जैसलमेर में हीटवेव का कहर: जिला कलेक्टर ने बैठक ले पानी-बिजली, चिकित्सा व्यवस्था पर दिए ये निर्देश - HEAT WAVE IN JAISALMER

इसके अलावा जिस तरह से मनरेगा के मजदूरों का समय तय हुआ है. ऐसे ही निजी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का भी समय तय हो जाए, जिससे कि वे हीटवेव की चपेट में नहीं आ पाए. उन्होंने कहा कि जहां भी मजदूर काम कर रहे हैं, उनके लिए ठंडे पानी की व्यवस्था हो. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, वहां पर टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई होनी चाहिए. इन तमाम तैयारी के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

पढ़ें: भीषण गर्मी में कैसे रखें अपना ख्याल, जानें आयुर्वेद के अनुसार बचाव के आसान उपाय - TIPS FOR HEAT WAVE IN AYURVEDA

गौरतलब है कि लंबे समय तक विभाग के कामकाज से दूर रहे मंत्री किरोड़ी मीणा अब सक्रिय तौर पर विभागों की बैठकें ले रहे हैं. मंगलवार को भी उन्होंने पंत भवन में कृषि विभाग के कामकाज की समीक्षा की थी. वहीं अब आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक ली है.

जयपुर: प्रदेश में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को सचिवालय में आपदा प्रबंधन विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक ली और हीटवेव को लेकर तैयारी रखने के निर्देश दिए. बैठक में गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी भगवत सिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा तमाम जिलों के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े. करीब 1 घंटे तक चली बैठक में तमाम जिलों के कलेक्टर को गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी बिजली और छाया के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसे होगी हीटवेव से बचाव की तैयारी, देखें वीडियो (ETV Bharat Jaipur)

पिछले साल हीटवेव से हुई थी कई मौतें: बैठक के पश्चात मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से कहा कि पिछले साल हीटवेव से प्रदेश में कई मौतें हुई थी. ऐसे में इस बार अभी से ही सभी जिलों में प्रशासन को हीटवेव को लेकर तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. मेडिकल हेल्थ सहित कई विभागों से चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि विशेष कर स्कूलों में विद्यार्थियों को कैसे सुरक्षित रखना है, इस पर भी चर्चा हुई है.

पढ़ें: जैसलमेर में हीटवेव का कहर: जिला कलेक्टर ने बैठक ले पानी-बिजली, चिकित्सा व्यवस्था पर दिए ये निर्देश - HEAT WAVE IN JAISALMER

इसके अलावा जिस तरह से मनरेगा के मजदूरों का समय तय हुआ है. ऐसे ही निजी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का भी समय तय हो जाए, जिससे कि वे हीटवेव की चपेट में नहीं आ पाए. उन्होंने कहा कि जहां भी मजदूर काम कर रहे हैं, उनके लिए ठंडे पानी की व्यवस्था हो. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, वहां पर टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई होनी चाहिए. इन तमाम तैयारी के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

पढ़ें: भीषण गर्मी में कैसे रखें अपना ख्याल, जानें आयुर्वेद के अनुसार बचाव के आसान उपाय - TIPS FOR HEAT WAVE IN AYURVEDA

गौरतलब है कि लंबे समय तक विभाग के कामकाज से दूर रहे मंत्री किरोड़ी मीणा अब सक्रिय तौर पर विभागों की बैठकें ले रहे हैं. मंगलवार को भी उन्होंने पंत भवन में कृषि विभाग के कामकाज की समीक्षा की थी. वहीं अब आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.