जयपुर: प्रदेश में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को सचिवालय में आपदा प्रबंधन विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक ली और हीटवेव को लेकर तैयारी रखने के निर्देश दिए. बैठक में गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी भगवत सिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा तमाम जिलों के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े. करीब 1 घंटे तक चली बैठक में तमाम जिलों के कलेक्टर को गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी बिजली और छाया के निर्देश दिए गए हैं.
पिछले साल हीटवेव से हुई थी कई मौतें: बैठक के पश्चात मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से कहा कि पिछले साल हीटवेव से प्रदेश में कई मौतें हुई थी. ऐसे में इस बार अभी से ही सभी जिलों में प्रशासन को हीटवेव को लेकर तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. मेडिकल हेल्थ सहित कई विभागों से चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि विशेष कर स्कूलों में विद्यार्थियों को कैसे सुरक्षित रखना है, इस पर भी चर्चा हुई है.
इसके अलावा जिस तरह से मनरेगा के मजदूरों का समय तय हुआ है. ऐसे ही निजी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का भी समय तय हो जाए, जिससे कि वे हीटवेव की चपेट में नहीं आ पाए. उन्होंने कहा कि जहां भी मजदूर काम कर रहे हैं, उनके लिए ठंडे पानी की व्यवस्था हो. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, वहां पर टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई होनी चाहिए. इन तमाम तैयारी के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
गौरतलब है कि लंबे समय तक विभाग के कामकाज से दूर रहे मंत्री किरोड़ी मीणा अब सक्रिय तौर पर विभागों की बैठकें ले रहे हैं. मंगलवार को भी उन्होंने पंत भवन में कृषि विभाग के कामकाज की समीक्षा की थी. वहीं अब आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक ली है.