जयपुर : भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री करीब 9 महीने बाद आज सोमवार को अपने कृषि विभाग पहुंचे और विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय कई कबाड़े किए गए. सवाई माधोपुर के पूर्व विधायक दानिश अबरार की मां के नाम पॉली-हाउस दे दिया गया. हम यह जांच करेंगे कि उनके पास जमीन भी है या नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि कृषि विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिली हैं, उनकी जांच करवाई जा रही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही है. आज उन योजनाओं की समीक्षा की गई है. आज 9 महीने बाद समीक्षा बैठक हो रही है. केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी वाली योजनाओं को गति मिलेगी.
ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर का 25 फीसदी पैसा जालोर गया : उन्होंने कहा कि कई अधिकारियों के खिलाफ गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं. कमिश्नर और कृषि विभाग के सचिव को बताया है. इन मामलों में हम जांच करवाएंगे. उन्होंने कहा कि ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंकलर का पैसा एक ही जिले (जालोर) में 25 फीसदी गया है. इसमें शिकायत यह भी है कि किट वहां लगे ही नहीं या बहुत कम संख्या में लगे हैं, उसकी जांच करवाएंगे. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं. क्या बोल गए डोटासरा...'दिल्ली से आई पर्ची पढ़कर ही CM देते हैं बयान'
बूंदी में फसल बीमा योजना की शिकायत : उन्होंने कहा कि फसल बीमा को लेकर भी शिकायत आई है. हमने शिकायतकर्ता को भी बुलाया है. बूंदी के किसान आए हैं. कंपनी की ओर से पूरा भुगतान नहीं किया गया, जिसकी जांच वहां के कलेक्टर ने भी करवाई है. कंपनी को किसान का फसल बीमा का पैसा देना ही पड़ेगा. नहीं देने पर हमने किसान को मुकदमा दर्ज करवाने को कहा है. कंपनी चाहे कितनी भी बड़ी हो, उसे टर्मिनेट करेंगे. उन्होंने कहा, हमारी मशीनरी से हम यह जानकारी मांग रहे हैं कि खाद, बीज, पेस्टीसाइड, बायो-फर्टिलाइजर, स्प्रिंकलर और पॉली-हाउस से जुड़ी योजनाओं का लाभ किसे मिला है.
जांच में सही पाई गई शिकायत : उन्होंने कहा कि हमारे पास एक शिकायत आई थी कि सवाई माधोपुर में पूर्व विधायक दानिश अबरार की मां के नाम पॉली-हाउस स्वीकृत कर दिया गया. जांच में यह शिकायत सही पाई गई है. इस तरह गड़बड़ी हो रही है तो हम जांच करवाएंगे. कोई अगर भ्रष्टाचार फैलाएगा तो हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रहे हैं. भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोई अगर विधायक रह जाए और सब्सिडी का 90 फीसदी पैसा खुद ले ले. उनकी जमीन भी है कि नहीं, इसकी भी जांच करवाएंगे.
पढे़ं. 25 साल से इंटर डिस्कॉम तबादलों का इंतजार, अब मंत्री किरोड़ीलाल से मिलकर संघर्ष समिति ने बताई पीड़ा
गहलोत ने 15 साल में 15 किलो बाजरा भी नहीं खरीदा : अशोक गहलोत के एमएसपी पर खरीद का मुद्दा उठाने से जुड़े सवाल पर किरोड़ी लाल ने कहा, एमएसपी पर खूब खरीद हो रही है. कुछ दिन पहले अशोक गहलोत ने बाजरे की एमएसपी पर खरीद का मुद्दा उठाया था. वे 15 साल मुख्यमंत्री रह गए, लेकिन कभी 15 किलो बाजरा भी एमएसपी पर नहीं खरीदा. आरोप लगाने और सत्ता में रहते हुए काम करने में बड़ा फर्क है. एमएसपी पर खरीद हो रही है और कोई शिकायत मिलेगी तो हम कार्रवाई करेंगे.
सामने आ रहे हैं पिछली सरकार के कबाड़े : उन्होंने कहा, पिछली सरकार के समय के कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. पिछली सरकार में सैंपलिंग के किए अलग माल बनाया गया और किसानों को मिट्टी दी गई है. उसकी भी हम जांच करवाएंगे. पिछली सरकार के समय करोड़ों रुपए की गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले अधिकारियों की भी सूची तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा, मंत्री के रूप में आज उनकी पहली शुरुआत है, लेकिन 9 महीने की भरपाई कर देंगे.
पढ़ें. मंत्री मदन दिलावर का कांग्रेस पर हमला, बोले- शिक्षा क्षेत्र का "बंटाधार" किया
जो भी गड़बड़ हुई है, उसे सही करेंगे : उन्होंने कहा कि मंत्री के तौर पर उनके सक्रिय नहीं रहने के कारण किसानों का नुकसान नहीं होना चाहिए. वह लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की कुछ सीटें हार गए थे, इसलिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था. कई बार आग्रह करने के बाद भी सीएम ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया, अब काम तो करना पड़ेगा. इस दौरान और पिछली सरकार में जो गड़बड़ हुई है, उसे सही करना है. विभाग को तेज गति से चलाना अब प्राथमिकता है. विभाग में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हो, यह प्रयास रहेगा.
विभाग के काम से दिल्ली दौरा, कोई राजनीतिक बात नहीं : उन्होंने कहा कि वे पिछले दिनों दिल्ली गए थे और विभाग के काम के सिलसिले में दो-तीन मंत्रियों से मिलकर आए हैं. सवाई माधोपुर के संवेदनशील इलाके में होटल्स, गेस्ट हाउस बन रहे हैं. टाइगर सफोकेटेड हो रहे हैं. कई अवांछनीय गतिविधियां भी चल रही हैं, जिनके बारे में वनमंत्री को जानकारी दी है. बाकि कोई राजनीतिक बात नहीं थी. उनके दिल्ली दौरों को लेकर गोविंद डोटासरा के बयान पर उन्होंने कहा कि 'साढू अगर साढू की चिंता नहीं करे तो साढू किस बात का'.
किसान रामलाल बने किरोड़ी !: कृषि विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए खुद किसान रामलाल बनकर टोल फ्री नंबर 1447 पर कॉल की और फसल नुकसान का क्लेम लेने की प्रक्रिया की जानकारी ली. इस पूरे घटनाक्रम के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के तहत विभाग के जॉइंट डायरेक्टर गजानंद यादव को निलंबित कर दिया गया है. वहीं भरतपुर के जॉइंट डायरेक्टर योगेश कुमार शर्मा को एपीओ बनाकर बीकानेर भेजा गया है. इसके साथ ही जालोर में ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंकलर के लिए जारी अनुदान की जांच के आदेश दिए गए हैं. सवाई माधोपुर में पूर्व विधायक दानिश अबरार की माता और पूर्व विधायक यास्मीन अबरार को दिए गए पॉली हाउस की भी जांच होगी.