जयपुरः पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के यहां ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदेश का सियासी पारा गर्म है. कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष बताकर भाजपा पर आरोप लगाए तो पलटवार में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मैदान में उतर आए. मंत्री पटेल ने जयपुर सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी है, वो किसी राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि जहां तक पूर्व सीएम अशोक गहलोत के आरोपों की बात है तो उन्होंने जो ट्वीट किए हैं वो बहुत हल्के हैं, उनके कद के अनुसार शोभा नहीं देते. ईडी किसी राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं करती है.
ईडी राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं करतीः संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस के जितने भी सदस्य या जनप्रतिनिधी बयान दे रहे हैं वो सब राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित हैं. ईडी हो या फिर अन्य जांच एजेंसियां उनका अपना जांच करने का तरीका होता है. जांच एजेंसी किसी भी राजनीतिक दबाव में काम नहीं करती हैं. जांच एजेंसी निष्पक्ष होती हैं, बिना किसी राजनीतिक द्वेष के काम करती हैं. पटेल ने कहा कि हमारी केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश में भजन लाल सरकार हम राजनीतिक द्वेष से कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. हमारी सरकार जांच एजेंसियों की कार्रवाई में दखल नहीं देती है. वह स्वतंत्र निकाय स्वतंत्र संस्था है वह अपने लेवल पर अपने स्तर पर जांच करती है. पटेल ने कहा कि कानून अपने स्तर पर काम करता है, जिस व्यक्ति के विरुद्ध ईडी की जांच हो रही है तो उसे जांच में सहयोग करना चाहिए. कांग्रेस के साथियों को चाहिए कि वह ईडी के समक्ष अपनी बात रखें, अपना पक्ष रखें, मात्र दुर्भावना ओर अंतर्कलह से ग्रसित होकर गलत धारणा नहीं रखें.
गहलोत के स्तर हीन ट्वीटः पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि उनके बयान स्तर हीन हैं. पूर्व सीएम अशोक गहलोत कहते हैं कि प्रताप सिंह मुखर होकर बोल रहे थे, इसलिए कार्रवाई हुई. वो शायद भूल गए कि खाचरियावास जब कांग्रेस की सरकार थी और वो कैबिनेट मंत्री थे तब मुखर होकर बयान देते थे. प्रताप सिंह खाचरियावास सिर्फ कांग्रेस सरकार के समय ही मुखर होकर बोलते थे, तब वह मंत्री थे. पटेल ने कहा कि पिछले 1 साल से मुझे याद नहीं आता कि प्रताप सिंह ने अपना कोई विशेष वक्तव्य दिया हो. फिर भी अगर वह मुखर होकर बोल रहे हैं तो हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है. प्रताप सिंह को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. राजनेता को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन इस आधार पर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाएं यह गलत और निराधार है. पटेल ने कहा कि इस तरह से हल्के ट्वीट करना उनके कद को शोभा नहीं देता है. ईडी की कार्रवाई बिना किसी भेदभाव, बिना किसी राजनीतिक द्वेष के निष्पक्ष से की जाती. फिर भी किसी को कोई जांच में आपत्ति है तो अपनी बात न्यायालय में रखें, नहीं तो अगर दोषी नहीं है तो जांच होने दें जो भी चीज होगी वह सब सामने आ जाएगी.