पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जातीय समीकरण को साधने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में मत्स्य और पशु संसाधन मंत्री हरि साहनी ने नाव रैली का आयोजन कर नाविकों की नाव का रजिस्ट्रेशन और बीमा करवाने का ऐलान किया. नाविकों को बिहार सरकार बीमा राशि पांच लाख और नाव क्षतिग्रस्त होने पर 50 हजार रुपए देगी.
''निषाद राज गुहा भगवान श्री राम की मित्र थे. इस अवसर पर नाविकों को बुलाया गया है और नाव रैली आयोजित की गई है. रैली में नाविकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. साथ ही नाव और नाविकों का बीमा भी कराया जाएगा''. हरि साहनी, मत्स्य और पशु संसाधन मंत्री, बिहार
नाविकों ने बिहार सरकार की प्रशंसा: नाविक महेश कुमार ने बताया कि सरकार की यह अच्छी पहल है. इससे पहले नाविकों को लेकर सरकार की कोई योजना नहीं थी, अब हमारा और नाव का भी बीमा होगा. निश्चित तौर पर इससे हम लोगों को लाभ मिलेगा.

''हम लोग गंगा नदी में नाव चलाते हैं लोगों और सामान को गंगा के पार पहुंचाते हैं. ऐसे में किसी अनहोनी का हमेशा डर रहता है, लेकिन अब बीमा होने से काफी फायदा होगा. साहनी जाति के लोगों के साथ-साथ कई अन्य जाती के लोग भी नाव चलाते हैं''. राजकुमार साहनी, नाविक

बिहार में इस साल होंगे चुनाव: बता दें कि बिहार में ये साल चुनावीं साल है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. कोई पार्टियां वोटरों को लुभा रही हैं, तो कई बड़े नेताओं के साथ बैठक करके रणनीति बना रही हैं.
दीघा गंगा घाट पर मनाई गई निषाद राज गुहा की जयंती: बता दें कि मत्स्य और पशु संसाधन मंत्री हरि साहनी ने निषाद राज गुहा की जयंती पर दीघा गंगा घाट किनारे एक कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें भारी संख्या में नाविकों ने हिस्सा लिया था. साथ ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और राजभूषण निषाद भी मुख्य रूप से शामिल हुए थे.
निषाद वोट बैंक साधने की कोशिश: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए और महागठबंधन के बीच अति पिछड़ा और निषाद वोट बैंक को लेकर जोर-आजमाइश चल रही है. बिहार में 5-4 फीसदी वोट निषाद समाज का है. निषाद समुदाय में कुल 21 जातियां हैं. निषाद समाज के मसीहा माने जाने वाले मुकेश सहनी ने तेजस्वी का साथ दिया है. ऐसे में एनडीए भी अब निषाद वोट बैंक को साधने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-