सागर : मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार में बुंदेलखंड से इकलौते कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जब भी अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में होते हैं, तो सबकुछ भूलकर अपनी जनता के रंग में रंग जाते हैं. ऐसा ही नजारा आज सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में देखने मिला, जब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सब कुछ भूलकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत धर्मपत्नी सविता सिंह के साथ थिरकने लगे.
मौका था जैसीनगर में 600 से अधिक जोड़ों के विवाह समारोह का, जहां मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पत्नी सहित मांगलिक गीत पर नृत्य करते नजर आए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक बेटी का कन्यादान यज्ञ के समान होता है और जैसीनगर में आज महायज्ञ हो गया है.

नव दंपतियों पर पुष्पवर्षा और मंत्री का सपत्नीक नृत्य
सुरखी विधानसभा के जैसीनगर विकासखंड में 600 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. इस अवसर पर सागर सांसद लता वानखेड़े और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे. वहीं खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ सभी ने वैवाहिक जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें विवाह की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पत्नी सविता सिंह राजपूत के साथ जमकर नृत्य किया व वर-वधु को आर्शीवाद दिया.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने पिताओं की चिंता दूर की
इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, '' एक बेटी का कन्यादान अगर कोई करे, तो यज्ञ का पुण्य मिलता है. आज विवाह समारोह में 600 से अधिक बेटियों का कन्यादान हम कर रहे हैं, जो महायज्ञ के समान है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से बेटियों के पिता की चिंता दूर हुई है. योजना ने बेटियों के पिता के माथे का पसीना पोछने का काम किया है.'' उन्होंने कहा कि जैसीनगर में शादी समारोह एक महापर्व की तरह आयोजित हुआ है. पहले बेटियां बोझ समझी जाती थीं, लेकिन भाजपा सरकार बेटियों के जन्म से लेकर शादी तक पूरा खर्च वहन करती है।.उन्होंने कहा कि डाॅ.मोहन यादव की सरकार महिला सशक्तिकरण के लगातार प्रयास से बेटियां वरदान बन गई हैं.
यह भी पढ़ें-