ETV Bharat / state

अमित शाह का आज भोपाल दौरा, ट्रैफिक रूट बदले, नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन और हॉट बैलून - AMIT SHAH VISIT BHOPAL 13TH APRIL

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं. इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 6:53 PM IST

Updated : April 13, 2025 at 8:52 AM IST

3 Min Read

भोपाल: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. यहां वो रवींद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. 13 अप्रैल को शहर में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए रवींद्र भवन के आसपास के क्षेत्रों में रास्ते बदले गए हैं. जिससे राहगीरों को असुविधा से बचाया जा सके.

5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और बैलून पर प्रतिबंध

राजधानी में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्‍थल रवींद्र भवन भोपाल से 5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्‍लाइडर और हॉट बैलून समेत अन्‍य फ्लाईंग ऑबजेक्‍ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने प्रतिबंध लगाते हुए आदेश जारी किया है. "यह आदेश 13 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा. इस आदेश का उल्‍लंघन करते पाए जाने पर दोषी व्‍यक्ति के खिलाफ नियमानुसार भारतीय न्‍याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस दौरान कमर्शियल फ्लाईट्स इस आदेश के पालन से मुक्‍त रहेंगी."

bhopal traffic system change in some routes
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव (ETV Bharat)
bhopal traffic system change in some routes
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव (ETV Bharat)

अमित शाह के आगमन पर ऐसा रहेगा डायवर्सन

  • पुराना विमानतल से रवींन्द्र भवन तक आवागमन के दौरान यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था सुबह 11 बजे से 5 बजे तक बदली रहेगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड तक ही चलेंगी. वहींं राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वालीं यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी.
  • सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, वीआईपीरोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथूबरखेड़ा रोड़, मुगालियाछाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
  • सामान्य दोपहिया, चार पहिया वाहन व्हीआईपी भ्रमण के दौरान आवश्यकतानुसार रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा. इस दौरान बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथूबरखेडा रोड़, मुगालियाछाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
  • सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबढ़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

भोपाल: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. यहां वो रवींद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. 13 अप्रैल को शहर में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए रवींद्र भवन के आसपास के क्षेत्रों में रास्ते बदले गए हैं. जिससे राहगीरों को असुविधा से बचाया जा सके.

5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और बैलून पर प्रतिबंध

राजधानी में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्‍थल रवींद्र भवन भोपाल से 5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्‍लाइडर और हॉट बैलून समेत अन्‍य फ्लाईंग ऑबजेक्‍ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने प्रतिबंध लगाते हुए आदेश जारी किया है. "यह आदेश 13 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा. इस आदेश का उल्‍लंघन करते पाए जाने पर दोषी व्‍यक्ति के खिलाफ नियमानुसार भारतीय न्‍याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस दौरान कमर्शियल फ्लाईट्स इस आदेश के पालन से मुक्‍त रहेंगी."

bhopal traffic system change in some routes
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव (ETV Bharat)
bhopal traffic system change in some routes
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव (ETV Bharat)

अमित शाह के आगमन पर ऐसा रहेगा डायवर्सन

  • पुराना विमानतल से रवींन्द्र भवन तक आवागमन के दौरान यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था सुबह 11 बजे से 5 बजे तक बदली रहेगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड तक ही चलेंगी. वहींं राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वालीं यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी.
  • सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, वीआईपीरोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथूबरखेड़ा रोड़, मुगालियाछाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
  • सामान्य दोपहिया, चार पहिया वाहन व्हीआईपी भ्रमण के दौरान आवश्यकतानुसार रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा. इस दौरान बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथूबरखेडा रोड़, मुगालियाछाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
  • सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबढ़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
Last Updated : April 13, 2025 at 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.