ETV Bharat / state

यमुनानगर में माइनिंग माफिया की गुंडागर्दी: पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल - MINING MAFIA HOOLIGANISM

गुमथला में देररात पुलिस ने जब रेत से भरे चार ओवरलोड ट्रकों को रोका, तो माफिया ने पुलिस पर ही ट्रक चढ़ाने की कोशिश की.

mining-mafia-tried-to-run-truck-over-police-in-yamunanagar-one-policeman-injured
यमुनानगर में माइनिंग माफिया की गुंडागर्दी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 8, 2025 at 6:14 PM IST

Updated : April 8, 2025 at 6:22 PM IST

2 Min Read

यमुनानगर: रेत खनन को लेकर बदनाम यमुनानगर में एक बार फिर माइनिंग माफिया की गुंडागर्दी सामने आई है. गुमथला इलाके में देर रात पुलिस ने जब रेत से भरे चार ओवरलोड ट्रकों को रोका, तो माफिया ने पुलिस पर ही ट्रक चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए ट्रकों को कब्जे में ले लिया और अतिरिक्त बल को मौके पर बुलाया गया.

खेत में ट्रकों को पलटकर फरार हो गए माफिया : पुलिस की निगरानी में जब इन ट्रकों को रादौर ले जाया जा रहा था, तभी एक फोन कॉल के बाद सभी ट्रकों को खेतों में उतारकर पलट दिया गया और चालक फरार हो गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रादौर से यमुनानगर रेफर किया गया. घायल पुलिसकर्मी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

फोन करने वाले अनजान शख्स का पता लगा रही पुलिस : पुलिस ने मौके से एक चालक को दबोच लिया है और पूछताछ जारी है. पुलिस को यह भी जानना है कि वह फोन कॉल किसका था, जिसने माफिया को ट्रकों को पलटने का आदेश दिया. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि सभी ट्रक ओवरलोड थे और इनके पास न तो कोई वैध बिल था, न ही ई-रवाना.

यमुना नदी को पहुंच रहा नुकसान : गुमथला चौकी इंचार्ज ने इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों और खनन विभाग को दे दी है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. खनन माफिया के बढ़ते हौसले न केवल यमुना नदी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि कानून व्यवस्था को भी खुली चुनौती दे रहे हैं. जरूरत है कि प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करे ताकि कानून का भय बना रहे.

इसे भी पढ़ें: नूंह में अवैध खनन इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी मीणा, बोले- 'सर्वे के बाद सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट'

यमुनानगर: रेत खनन को लेकर बदनाम यमुनानगर में एक बार फिर माइनिंग माफिया की गुंडागर्दी सामने आई है. गुमथला इलाके में देर रात पुलिस ने जब रेत से भरे चार ओवरलोड ट्रकों को रोका, तो माफिया ने पुलिस पर ही ट्रक चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए ट्रकों को कब्जे में ले लिया और अतिरिक्त बल को मौके पर बुलाया गया.

खेत में ट्रकों को पलटकर फरार हो गए माफिया : पुलिस की निगरानी में जब इन ट्रकों को रादौर ले जाया जा रहा था, तभी एक फोन कॉल के बाद सभी ट्रकों को खेतों में उतारकर पलट दिया गया और चालक फरार हो गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रादौर से यमुनानगर रेफर किया गया. घायल पुलिसकर्मी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

फोन करने वाले अनजान शख्स का पता लगा रही पुलिस : पुलिस ने मौके से एक चालक को दबोच लिया है और पूछताछ जारी है. पुलिस को यह भी जानना है कि वह फोन कॉल किसका था, जिसने माफिया को ट्रकों को पलटने का आदेश दिया. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि सभी ट्रक ओवरलोड थे और इनके पास न तो कोई वैध बिल था, न ही ई-रवाना.

यमुना नदी को पहुंच रहा नुकसान : गुमथला चौकी इंचार्ज ने इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों और खनन विभाग को दे दी है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. खनन माफिया के बढ़ते हौसले न केवल यमुना नदी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि कानून व्यवस्था को भी खुली चुनौती दे रहे हैं. जरूरत है कि प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करे ताकि कानून का भय बना रहे.

इसे भी पढ़ें: नूंह में अवैध खनन इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी मीणा, बोले- 'सर्वे के बाद सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट'

Last Updated : April 8, 2025 at 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.