गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम जिले में खनिज संपदा का अवैध तरीके से दोहन बदस्तूर जारी है.खनिज माफिया ने रेलवे निर्माण कार्य के दौरान निकाले गए वेस्ट से बोल्डर बनाकर लाखों कमा रहा है. जिससे शासन को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जब ये मामला मीडिया में आया तो जिम्मेदारों ने कार्रवाई करने का राग अलापा है.
रेल कॉरिडोर निर्माण के लिए निकले हैं पत्थर : पेंड्रा रोड से गेवरा रेल कॉरिडोर का निर्माणकार्य जारी है. रेल लाइन निर्माण कार्य के दौरान ठेका कंपनी ने खुदाई करके जो पत्थर निकाले उसे खनिज माफिया ने सारबहरा क्षेत्र में स्टोर कर लिया. अब हजारों ट्रेलर बड़े-बड़े बोल्डर को खनन माफिया हर रोज कई मजदूरो के जरिये तोड़वाकर बोल्डर में तब्दील करवा रहा है.इसके बाद इसकी बिक्री करवाकर लाखों के वारे न्यारे कर रहा है. रोजाना करीब मौके से 10-12 ट्रैक्टर बोल्डर लोड होकर बिक्री के लिए जाते हैं.पिछले दो साल से इस तरह के राजस्व की हानि खनन माफिया शासन को पहुंचा रहा है.
पिछले दो साल में करोड़ों रुपए की राजस्व हानि खनिज विभाग को हो चुकी है.लेकिन विभाग सिर्फ खाना पूर्ति में लगा है.खनन माफिया को विभाग सिर्फ समझाईश देकर छोड़ देता है.जिसका नतीजाये हुआ ना तो अवैध काम रुका और ना ही भविष्य में रुकने की कोई उम्मीद दिखाई दे रही है.वहीं खनिज विभाग से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कार्रवाई किए जाने की बात कहकर अपना काम पूरा कर लिया.


मौके पर जब भी उन्हें इस तरह की जानकारी मिलती है और रास्ते में भी अगर गिट्टी को लाते ले जाते पकड़ाता है तो कार्रवाई की जाती है. वहां पर अवैध भंडारण की कार्रवाई नहीं बनती क्योंकि रेलवे उसे वेस्टेज मटेरियल होने की वजह से फेंक देता है- शबीना खान, खनिज अधिकारी
चोरी के आरोपी आरक्षक को एसपी ने हटाया, बिल्डिंग मटेरियल गायब करने का था आरोप
अपहरण करके दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
सर्राफा व्यापारियों को गोली मारकर लूट, रेकी कर घटना को अंजाम देने की आशंका