जांजगीर चांपा: बीजेपी दफ्तर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुद खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह और पूर्व विधायक और नेता प्रतिपक्ष रहे नारायण चंदेल पहुंचे थे. खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच सालों तक कांग्रेस का शासनकाल रहा. पांच सालों के शासन में कांग्रेस ने सिर्फ छत्तीसगढ़ को लूटा.
''कांग्रेस ने लूटा छत्तीसगढ़ का खनिज'': सौरभ सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाल रहा. खनिज संसाधनों खुली लूट हूई. खनिज विकास निगम के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बदलने के बाद से खनिज संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल हो रहा है. जनता के हित में राज्य सरकार काम कर रही है.

पूर्व की सरकार ने सिर्फ जनता और खनिज को लूटने का काम किया. सरकार बदलने के बाद जनहित के काम और फैसले लिए जा रहे हैं: सौरभ सिंह, अध्यक्ष, खनिज विकास निगम
बीजेपी का स्थापना दिवस: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं ने अटलजी की उपलब्धियों को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और अब बीजेपी इस राज्य को संवारने का काम कर रही है. खनिज विकास निगम के नव नियुक्त अध्यक्ष सौरभ सिंह ने खनिज विकास निगम के अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया. सिंह ने कहा कि अब प्रदेश सरकार द्वारा खनिज पर राजस्व वसूली के लिए कड़ा कदम उठाया जा रहा है. रेत और गिट्टी जनता से जुड़े खनिज हैं, जिसके लिए सरकार नई नीति तैयार करने जा रही है. सौरभ सिंह ने कहा जनता को सहज और सरल रूप से कम कीमत में ये सामान मिलेगा.