ETV Bharat / state

धनबाद में अधेड़ महिला से दुष्कर्म, आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी - WOMAN RAPED IN DHANBAD

धनबाद में एक महिला से दुष्कर्म की घटना घटी है. मामला चिरकुंडा थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुटी है.

WOMAN RAPED IN DHANBAD
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : March 1, 2025 at 4:33 PM IST

1 Min Read

धनबाद: जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित महिला के पड़ोसी के ऊपर आरोप लगा है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर चिरकुंडा थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

पीड़ित महिला के आसपास के लोगों का आरोप है कि इससे पहले भी आरोपी द्वारा क्षेत्र की दूसरी महिला के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दे चुका है. जिसकी लिखित शिकायत भी थाने में की गई थी. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उसका मनोबल बढ़ गया और उसने इस घटना को अंजाम दिया.

दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चिरकुंडा पुलिस के द्वारा चप्पे-चप्पे पर तलाश जारी है. जब इस मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने थाना प्रभारी रामजी राय से जनना चाहा तो उन्होंने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए एसएनएमसीएच भेजा जा रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

धनबाद: जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित महिला के पड़ोसी के ऊपर आरोप लगा है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर चिरकुंडा थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

पीड़ित महिला के आसपास के लोगों का आरोप है कि इससे पहले भी आरोपी द्वारा क्षेत्र की दूसरी महिला के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दे चुका है. जिसकी लिखित शिकायत भी थाने में की गई थी. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उसका मनोबल बढ़ गया और उसने इस घटना को अंजाम दिया.

दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चिरकुंडा पुलिस के द्वारा चप्पे-चप्पे पर तलाश जारी है. जब इस मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने थाना प्रभारी रामजी राय से जनना चाहा तो उन्होंने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए एसएनएमसीएच भेजा जा रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में ट्यूशन टीचर के घर नाबालिग से दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज

मां ने प्रेमी संग मिलकर पहले कराया 8 साल की बेटी का दुष्कर्म, फिर हत्या, ऐसे खुला राज

गुमला में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पांचों आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.