ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने अधेड़ को रौंदा, मौत - ROAD ACCIDENT IN KHATIMA

उधम सिंह नगर के खटीमा में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गई. जबकि पत्नी और बेटी घायल हो गए.

road accident in Khatima
खटीमा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने अधेड़ को रौंदा, मौके पर मौत (FILE PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 8, 2025 at 11:53 PM IST

2 Min Read

खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा में वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल से दोनों वाहन फरार हो गए. घटना मझोला बिजटी रोड पर सुनपहर के पास की है.

घटना के मुताबिक, सितारगंज की ओर से आ रहे फोर व्हीलर वाहन से बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सड़क पर गिर गई. वहीं पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार अधेड़ को रौंद दिया. दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया अधेड़ के सिर से गुजर गया और मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर और चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गए. हादसे के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे और सभी नानकमत्ता जा रहे थे.

हादसे के शिकार हुए मृतक की शिनाख्त ग्राम ढाकी निवासी कश्मीर सिंह पुत्र तारा सिंह आयु 65 वर्ष के रूप में हुई है, जो अपनी बाइक संख्या यूके06 बीए 7401 से बेटी के घर नानकमत्ता के ग्राम आमखेड़ा जा रहे थे.अधेड़ के साथ बाइक पर उनकी पत्नी निंदर कौर आयु 60 वर्ष और दूसरी बेटी सिमरन कौर आयु 10 वर्ष भी सवार थी. हालांकि इस हादसे में पत्नी और बेटी को मामूली चोटें आई हैं.

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना सत्रह मील पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर खटीमा नागरिक चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच हुआ है. मृतक अपने पीछे एक बेटा, चार बेटी और पत्नी को रोते-बिलखते छोड़ गया है.

ये भी पढ़ें: हेलो, मुझे गुंडों ने अगवा कर लिया है बचाओ, अपहरण की अजब गजब कहानी, पुलिस भी हुई हैरान

खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा में वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल से दोनों वाहन फरार हो गए. घटना मझोला बिजटी रोड पर सुनपहर के पास की है.

घटना के मुताबिक, सितारगंज की ओर से आ रहे फोर व्हीलर वाहन से बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सड़क पर गिर गई. वहीं पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार अधेड़ को रौंद दिया. दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया अधेड़ के सिर से गुजर गया और मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर और चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गए. हादसे के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे और सभी नानकमत्ता जा रहे थे.

हादसे के शिकार हुए मृतक की शिनाख्त ग्राम ढाकी निवासी कश्मीर सिंह पुत्र तारा सिंह आयु 65 वर्ष के रूप में हुई है, जो अपनी बाइक संख्या यूके06 बीए 7401 से बेटी के घर नानकमत्ता के ग्राम आमखेड़ा जा रहे थे.अधेड़ के साथ बाइक पर उनकी पत्नी निंदर कौर आयु 60 वर्ष और दूसरी बेटी सिमरन कौर आयु 10 वर्ष भी सवार थी. हालांकि इस हादसे में पत्नी और बेटी को मामूली चोटें आई हैं.

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना सत्रह मील पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर खटीमा नागरिक चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच हुआ है. मृतक अपने पीछे एक बेटा, चार बेटी और पत्नी को रोते-बिलखते छोड़ गया है.

ये भी पढ़ें: हेलो, मुझे गुंडों ने अगवा कर लिया है बचाओ, अपहरण की अजब गजब कहानी, पुलिस भी हुई हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.