महू: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा देशभर में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैन्य छावनी महू में भी भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली.
पूर्व सैनिक और सामाजिक संगठन भी हुए शामिल
तिरंगा यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार सहित क्षेत्रीय विधायक शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण, पूर्व सैनिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया. इसमें शामिल लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे.
आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के शौर्य और पराक्रम का हर कोई सम्मान कर रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. सीमा पार पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी अड्डे को मिट्टी में मिला दिया गया. इसके बाद भारतीय सेना की छावनी कहे जाने वाले महू में भी सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें महू के आसपास विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठन सम्मिलित हुए.
- जन-जन तक पहुंचेगा सेना का पराक्रम, ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा
- महाकाल की नगरी में सेना का सम्मान, घोड़े पर सवार होकर निकले मोहन यादव
जानकारी के अनुसार, जिले में निकाली गई तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में रिटायर्ड सैनिक भी शामिल हुए. यात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नजर आया. सभी के हाथों में तिरंगा और भारत माता की जयकारों ने पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया.