शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट लेने जा रहा है. अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जहां 2 दिन तक बर्फबारी हो सकती है.
इसके अलावा चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलाें में तेज तूफान और आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी विभाग ने जारी किया है. आज देर रात से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते कई हिस्सों तेज बारिश की आशंका जताई गई है. आज बुधवार को शिमला में आसमान में सुबह बादल उमड़ने लगे है. हालांकि, 28 मार्च से फिर से मौसम साफ रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते आज देर रात से कई हिस्सों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं. वीरवार को भी मौसम खराब बना रहेगा. खास कर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलाें में तेज तूफान और आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है".
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि लाहुल स्पीति किन्नौर में बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक चल रहे हैं, लेकिन आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में कमी आने की आशंका है.
30 डिग्री पर पहुंच रहा तापमान
हिमाचल प्रदेश में गर्मी पसीने छुड़ाने लगी है. प्रदेश में सात जगह अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार पहुंच गया है. मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, सुंदरनगर, कांगड़ा, मंडी, धौलाकुआं और बिलासपुर के बरठीं में पारा चढ़ने से दिन के समय पसीने छूटना शुरू हो गए हैं. शिमला के मौसम में भी गर्माहट बढ़ गई है. शहर में मंगलवार को इस सीजन में पहली बार पारा 22 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
ये भी पढ़ें: इस दिन खुलेंगे शिकारी देवी मंदिर के कपाट, बर्फ के बीच श्रद्धालुओं को मिलेगा माता का आशीर्वाद