ETV Bharat / state

हिमाचल में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट, अभी जारी रहेगा गर्मी का सितम! जानें कब मिलेगी राहत? - HIMACHAL WEATHER UPDATE

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जानें कब झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी.

हिमाचल में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 11, 2025 at 2:50 PM IST

Updated : June 11, 2025 at 3:24 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से सूर्य की तपिश दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. मैदानी क्षेत्रों में जहां सूर्यदेव लोग पसीने छुड़ा रहे हैं. वहीं, पहाड़ भी तपने लगे हैं. प्रदेश भर में तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री डिग्री अधिक चल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक गर्म दिन ऊना रहा.

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. बीते दिन प्रदेश भर में सबसे ज्यादा ऊना में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शिमला में भी इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा. शिमला में 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. प्रदेश में 13 जून तक राहत मिलने के आसार नहीं है.

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा, "24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा. ऊना, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सुंदरनगर, धर्मशाला, भुंतर और मनाली इन क्षेत्रों में हीटवेव दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान ऊना का तापमान सबसे अधिक 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया है".

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार ऊना, बिलासपुर, सोलन, शिमला और कांगड़ा में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहे हैं. 11 से 13 जून तक पूरे प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर कांगड़ा शिमला सोलन में हीटवेव दर्ज की जा सकती है. 11 और 12 जून को ऊना, कांगड़ा और मंडी में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिलासपुर, हमीरपुर सोलन और शिमला में भी हीटवेव दर्ज की जा सकती है.

13 जून से तापमानों में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 14 जून से पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोलन, शिमला और सिरमौर में हल्की बारिश की संभावना है. 15 से 17 जून कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर कुछ एक स्थानों में गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं. इस दौरान प्रदेश के कुछ जगहों में हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन जिलों में लू का अलर्ट, 5 शहरों का तापमान 40 पार, यहां पड़ी सबसे अधिक गर्मी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से सूर्य की तपिश दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. मैदानी क्षेत्रों में जहां सूर्यदेव लोग पसीने छुड़ा रहे हैं. वहीं, पहाड़ भी तपने लगे हैं. प्रदेश भर में तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री डिग्री अधिक चल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक गर्म दिन ऊना रहा.

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. बीते दिन प्रदेश भर में सबसे ज्यादा ऊना में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शिमला में भी इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा. शिमला में 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. प्रदेश में 13 जून तक राहत मिलने के आसार नहीं है.

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा, "24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा. ऊना, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सुंदरनगर, धर्मशाला, भुंतर और मनाली इन क्षेत्रों में हीटवेव दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान ऊना का तापमान सबसे अधिक 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया है".

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार ऊना, बिलासपुर, सोलन, शिमला और कांगड़ा में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहे हैं. 11 से 13 जून तक पूरे प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर कांगड़ा शिमला सोलन में हीटवेव दर्ज की जा सकती है. 11 और 12 जून को ऊना, कांगड़ा और मंडी में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिलासपुर, हमीरपुर सोलन और शिमला में भी हीटवेव दर्ज की जा सकती है.

13 जून से तापमानों में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 14 जून से पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोलन, शिमला और सिरमौर में हल्की बारिश की संभावना है. 15 से 17 जून कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर कुछ एक स्थानों में गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं. इस दौरान प्रदेश के कुछ जगहों में हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन जिलों में लू का अलर्ट, 5 शहरों का तापमान 40 पार, यहां पड़ी सबसे अधिक गर्मी

Last Updated : June 11, 2025 at 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.