ETV Bharat / state

अप्रैल में ही आग बरसाने लगा आसमान, देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल बाड़मेर का तापमान 45 के पार - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

अप्रैल में गर्मी तेवर दिखाने लगी है. पश्चिमी राजस्थान तपने लगा है. बाड़मेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा, जहां पारा 45 डिग्री पार कर गया.

Meteorological Department, Jaipur
मौसम विभाग,जयपुर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 16, 2025 at 12:16 PM IST

4 Min Read

जयपुर: अभी अप्रैल का महीना आधा ही बीता है और पश्चिमी राजस्थान में पारा कुंलाचे मारने लगा है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसमें और इजाफे का अनुमान है. प्रदेश में मंगलवार को औसत तापमान करीब 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. जोधपुर संभाग के बाड़मेर और जैसलमेर के अलावा बीकानेर संभाग में हीट वेव का असर दिख रहा है. सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां पारा 45.5 डिग्री तक पहुंच गया. यह सामान्य से 6.5 डिग्री ज्यादा है. यहां रात का तापमान भी 28.2 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सर्वाधिक था. देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. मौसम विभाग ने चेताया कि अगले 2-3 दिन तापमान और बढ़ सकता है. पश्चिमी राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 18 अप्रैल तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और यह 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा. राज्य के 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री पार कर गया. बाड़मेर में 45.5 के अलावा जैसलमेर में 45, फलोदी में 44.4 और चितौड़गढ़ में 43.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, डूंगरपुर, जालौर और सिरोही जिलों में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा.

पढ़ें:राजस्थान में आज से रहेगा लू का प्रकोप, इस शहर का तापमान है सबसे ज्यादा, आप भी जान लें -

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर में मंगलवार को पारा 38.4 डिग्री रहा. यहां अब दिन और रात को गर्मी का असर महसूस हो रहा है. राजधानी में रात का पारा 25.4 डिग्री रहा. रात में पारा बढ़ने से लोग गर्मी से बचने के जतन करने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान और बढ़ेगा. पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. कई इलाकों में तीव्र हीट वेव और गर्म रातों की आशंका है. शेखावाटी, जयपुर और भरतपुर संभाग में 42 से 44 डिग्री तापमान के साथ हीट वेव के हालात बन सकते हैं.

हल्की बारिश भी: उधर, उदयपुर और डूंगरपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद मौसम में बदलाव दिखा. शाम को कुछ इलाकों में बादल छाए और धूलभरी हवा चली. इसके बाद कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई. नयागांव जिला उदयपुर में 11मिमी वर्षा दर्ज की गई.

बारिश लाएगा पश्चिमी विक्षोभ: मौसम विभाग ने बताया कि 17-18 अप्रैल को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इससे पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही, हल्की बारिश और हल्की आंधी का अनुमान है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

अलनीनो की स्थितियां नहीं : इस साल अलनीनो की स्थितियां नहीं बनेंगी. देश के कई हिस्सों में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है. अप्रैल और जून में हीट वेव के दिनों की संख्या में इजाफा होगा.

105 प्रतिशत बारिश की उम्मीद: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को सकारात्मक पूर्वानुमान जारी किया. इसमें कहा कि इस साल देश में सामान्य से अधिक मानसूनी बारिश की संभावना है. यह अनुमान देश के कृषि और जल संसाधनों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि जून से सितंबर तक चार माह में मानसून सीजन में देशभर में औसतन 105% बारिश होने की संभावना है, जो दीर्घावधि औसत 87 सेंटीमीटर के आधार पर आंका गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस वर्ष अल नीनो की प्रतिकूल परिस्थितियां विकसित होने की आशंका नहीं है. इससे मानसून पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.

जयपुर: अभी अप्रैल का महीना आधा ही बीता है और पश्चिमी राजस्थान में पारा कुंलाचे मारने लगा है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसमें और इजाफे का अनुमान है. प्रदेश में मंगलवार को औसत तापमान करीब 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. जोधपुर संभाग के बाड़मेर और जैसलमेर के अलावा बीकानेर संभाग में हीट वेव का असर दिख रहा है. सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां पारा 45.5 डिग्री तक पहुंच गया. यह सामान्य से 6.5 डिग्री ज्यादा है. यहां रात का तापमान भी 28.2 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सर्वाधिक था. देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. मौसम विभाग ने चेताया कि अगले 2-3 दिन तापमान और बढ़ सकता है. पश्चिमी राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 18 अप्रैल तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और यह 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा. राज्य के 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री पार कर गया. बाड़मेर में 45.5 के अलावा जैसलमेर में 45, फलोदी में 44.4 और चितौड़गढ़ में 43.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, डूंगरपुर, जालौर और सिरोही जिलों में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा.

पढ़ें:राजस्थान में आज से रहेगा लू का प्रकोप, इस शहर का तापमान है सबसे ज्यादा, आप भी जान लें -

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर में मंगलवार को पारा 38.4 डिग्री रहा. यहां अब दिन और रात को गर्मी का असर महसूस हो रहा है. राजधानी में रात का पारा 25.4 डिग्री रहा. रात में पारा बढ़ने से लोग गर्मी से बचने के जतन करने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान और बढ़ेगा. पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. कई इलाकों में तीव्र हीट वेव और गर्म रातों की आशंका है. शेखावाटी, जयपुर और भरतपुर संभाग में 42 से 44 डिग्री तापमान के साथ हीट वेव के हालात बन सकते हैं.

हल्की बारिश भी: उधर, उदयपुर और डूंगरपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद मौसम में बदलाव दिखा. शाम को कुछ इलाकों में बादल छाए और धूलभरी हवा चली. इसके बाद कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई. नयागांव जिला उदयपुर में 11मिमी वर्षा दर्ज की गई.

बारिश लाएगा पश्चिमी विक्षोभ: मौसम विभाग ने बताया कि 17-18 अप्रैल को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इससे पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही, हल्की बारिश और हल्की आंधी का अनुमान है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

अलनीनो की स्थितियां नहीं : इस साल अलनीनो की स्थितियां नहीं बनेंगी. देश के कई हिस्सों में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है. अप्रैल और जून में हीट वेव के दिनों की संख्या में इजाफा होगा.

105 प्रतिशत बारिश की उम्मीद: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को सकारात्मक पूर्वानुमान जारी किया. इसमें कहा कि इस साल देश में सामान्य से अधिक मानसूनी बारिश की संभावना है. यह अनुमान देश के कृषि और जल संसाधनों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि जून से सितंबर तक चार माह में मानसून सीजन में देशभर में औसतन 105% बारिश होने की संभावना है, जो दीर्घावधि औसत 87 सेंटीमीटर के आधार पर आंका गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस वर्ष अल नीनो की प्रतिकूल परिस्थितियां विकसित होने की आशंका नहीं है. इससे मानसून पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.