जैसलमेर: ठेकेदार एसोसिएशन ने विधायक छोटूसिंह के बेटे से मारपीट करने वाले रॉयल्टी ठेकेदार का ठेका रद्द करने की मांग को लेकर हनुमान तिराहे पर प्रदर्शन कर सभा की. बाद में उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ठेकेदार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि रॉयल्टी ठेकेदार अवैध वसूली कर रहा है. वह ठेकेदार यूनियन के सदस्य पर हमला करने के साथ-साथ उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने का काम भी कर रहा है. इस कारण ठेकेदार का ठेका रद्द किया जाए.
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कहा गया कि ठेका रद्द नहीं किया गया तो कानून-व्यवस्था की स्थिति को गंभीर संकट हो सकता है. बता दें कि जैसलमेर में गत 3 अप्रैल को रॉयल्टी ठेकेदार और उसके लोगों ने बीजेपी विधायक छोटू सिंह के भाई और बेटे के साथ काहला फांटा पर मारपीट की थी. इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. ठेकेदार ने भी विधायक के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
पढ़े: जेसलमेर में बीजेपी विधायक के बेटे पर हमला, रॉयल्टी ठेकेदारों पर आरोप, जानिए पूरा मामला
ठेकेदार एसोसिएशन के कंवराज सिंह ने बताया कि जैसलमेर जिले में खनिज विभाग द्वारा मेसेनरी स्टोन (केसर का वेस्ट पत्थर) की रायल्टी के लिए 1 अप्रैल 2025 से ठेका टिम्बर एवं ग्रेनाइट का है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार के पार्टनर ने जैसलमेर में 29 जगहों पर रायल्टी नाके लगाए हैं. यहां नियमों को ताक पर रख कर खुलेआम अवैध वसूली कि जा रही है. इन रायल्टी नाको पर ना तो ट्रक वजन के लिए एक भी कांटा लगा है और ना ही विभाग द्वारा अधिकृत कोई रसीद काटी जा रही है.