ETV Bharat / state

DJ पर डांस के दौरान हुआ विवाद, फिर युवक को चाकुओं से गोद कर मार डाला - MEERUT NEWS

शादी समारोह में डीजे पर नाचने के दौरान एक युवक का कंधा टकरा गया. इस बात पर भड़के युवक ने चाकूबाजी से जान ले ली.

ETV Bharat
कंधा टकराने पर युवक की कर दी हत्या (picture credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 2:13 PM IST

2 Min Read

मेरठ: थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव बढ़ला केथवाड़ा में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने और फायरिंग करने पर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बढ़ला कैथवाड़ा में कोशिंदर (25) अपने पड़ोसी राजेश की घुड़चढ़ी में रविवार को शामिल हुआ था. इस दौरान डीजे पर डांस चल रहा था. नशे में धुत कुछ लोग फायरिंग करते हुए नाच रहे थे. इसी दौरान कोशिंदर का कंधा गांव में रहने वाले प्रदीप के भांजे से टकरा गया. इस बात पर भांजे ने कोशिंदर की अपनी बेल्ट निकाल कर पिटाई शुरू कर दी.

विवाद बढ़ने पर संदीप और प्रदीप समेत कई लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने कोशिंदर पर चाकुओं से हमला कर दिया. चाकू सीधा कोशिंदर के सीने में लगा और वह वहीं गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी मौके से फरार हो गये.

मृतक के भाई ने गांव के चार दबंगों और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की दी गई तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

मेरठ: थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव बढ़ला केथवाड़ा में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने और फायरिंग करने पर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बढ़ला कैथवाड़ा में कोशिंदर (25) अपने पड़ोसी राजेश की घुड़चढ़ी में रविवार को शामिल हुआ था. इस दौरान डीजे पर डांस चल रहा था. नशे में धुत कुछ लोग फायरिंग करते हुए नाच रहे थे. इसी दौरान कोशिंदर का कंधा गांव में रहने वाले प्रदीप के भांजे से टकरा गया. इस बात पर भांजे ने कोशिंदर की अपनी बेल्ट निकाल कर पिटाई शुरू कर दी.

विवाद बढ़ने पर संदीप और प्रदीप समेत कई लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने कोशिंदर पर चाकुओं से हमला कर दिया. चाकू सीधा कोशिंदर के सीने में लगा और वह वहीं गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी मौके से फरार हो गये.

मृतक के भाई ने गांव के चार दबंगों और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की दी गई तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें - सुलतानपुर में पिता और भाई की गोली मारकर हत्या; जमीन विवाद में फायरिंग

यह भी पढ़ें - आगरा में पत्नी-बेटी की हत्या कर पति फरार; घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई, 5 महीने पहले की थी दूसरी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.