मेरठ : थाना मेडिकल क्षेत्र की तक्षशिला कॉलोनी स्थित संयुक्त विकास आयुक्त बलराम सिंह के आवास में घुसकर लूटपाट की कोशिश की. हालांकि पत्नी पुष्पा देवी ने घर में घुसे बदमाशों से मुकाबला किया और शोर मचाया. इसके बाद बदमाश भाग निकले. हालांकि बदमाशों से दो-दो हाथ करने में संयुक्त विकास आयुक्त की पत्नी घायल हो गई हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
बताया जा रहा बस्ती में संयुक्त विकास आयुक्त बलराम सिंह का आवास मेरठ की तक्षशिला काॅलोनी में है. यहां उनकी पत्नी पुष्पा देवी और बेटा निशित उर्फ निशु रहते हैं.पुष्पा देवा ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2:10 बजे उनके घर की डोरबेल बजी थी. गेट खोलने पर दो युवक खुद को डिलीवरी बॉय बताते हुए एक लिफाफा दिया. लिफाफे पर उसका और बेटे निशित का नाम लिखा हुआ था. इसके बाद दोनों ने अंदर चलकर हस्ताक्षर करने के लिए कहा. इसी बहाने बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए. इसके बाद दोनों ने बंधक बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने बाल पकड़ लिए और घसीटते हुए बाथरूम में ले जाने लगे. इस दौरान बेटा निशित दूसरे कमरे में मौजूद था. उसने अपने आपको कमरे में कैद कर लिया और पुलिस को सूचना दी.
पुष्पा बताती हैं कि बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया था. इससे उन्हें चक्कर आ गया. हालांकि होश नहीं खोया और मुकाबला करते हुए खुद को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया और एक कमरे में खुद को बंद कर लिया. इसके बाद बदमाश नाकाम होकर भाग गए. पुष्पा ने बताया कि उन्होंने स्कूल के समय में जूडो-कराटे सीखे थे. इसके चलते उन्होंने डरने के बजाय बदमाशों का मुकाबला किया.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीओ सिविल लाइन अभिषेक शर्मा को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. लिफाफे पर नाम लिखे थे. ऐसे में किसी परिचित के घटना में हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश दिख रहे हैं. जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा, तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूटपाट, CCTV में कैद हुई घटना